Thursday, January, 29,2026

राजस्थान के 41 आईएएस और 15 आईपीएस अफसरों को चुनाव आयोग ने बुलाया दिल्ली

जयपुर: राज्य के 41 आईएएस और 15 आईपीएस अफसरों को चुनाव आयोग ने 5 फरवरी को दिल्ली बुलाया है। इन्हें इसी वर्ष 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया जा रहा है। आयोग ने मंगलवार को राज्य सरकार को भेजे पत्र में यह सुनिश्चित करने को कहा है कि ये सभी 56 अफसर उस दिन आवश्यक रूप से प्रातः 9 बजे ब्रीफिंग मीटिंग के लिए दिल्ली पहुंच जाएं। आईएएस अफसरों में 2001 बैच से लेकर 2015 बैच तक के 41 अफसरों को शामिल किया गया है। प्रिंसिपल सेक्रेटरी लेवल के 2001 बैच के एकमात्र आईएएस नवीन जैन का नाम है। इसके बाद सेक्रेटरी लेवल के 11 आईएएस को बुलाया गया है। इनके नाम हैं- समित शर्मा, रवि जैन, रविकुमार सुरपुर, पी. रमेश, आरुषि अजय मलिक, जोगाराम, शुचि त्यागी, टीना सोनी, आनंदी, राजन विशाल और कुमार पाल गौतम। 15 आईपीएस में 1999 बैच के भंवर लाल मीणा, भूपेंद्र साहू और रूपिंदर सिंह जैसे वरिष्ठ अफसरों को चुनाव पर्यवेक्षक बनाया जाएगा। बाकी 12 आईपीएस 2000 से 2009 बैच के हैं। आयोग ने अपने पत्र में साफ कर दिया है कि ब्रीफिंग मीटिंग से बिना इजाजत अनुपस्थित रहने को बहुत गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जा सकती है। गौरतलब है कि अगले 4 से 6 माह में असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में चुनाव होने जा रहे हैं।

आरएएस सोनिया यादव की अहमदाबाद में पोस्टिंग पर उठे सवाल

2006 बैच की एक महिला आरएएस का रोचक मामला सामने आया है। अजमेर की मूल निवासी सोनिया यादव पिछले 11 वर्ष से ज्याद समय से राजस्थान से बाहर हैं। जनवरी 2012 तक वे अजमेर में एससी डवलपमेंट कॉर्परिशन में प्रोजेक्ट मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत थीं। फिर जनवरी 2012 से मई 2014 तक लंबी छुट्टी पर चली गई थीं। फिर मार्च 2014 से जून 2021 तक अहमदाबाद में डिप्टी पासपोर्ट ऑफिसर रहीं। फिर 2 महीने एपीओ रहने के बाद अहमदाबाद में ही अगस्त 2021 में टूरिज्म इंफॉर्मेशन सेंटर में अतिरिक्त निदेशक के पद पर काबिज हो गई। तब से पिछले 5 वर्षों से सोनिया यादव लगातार इसी पद पर कार्यरत हैं। जानकारों के अनुसार अहमदाबाद में न तो डिप्टी पासपोर्ट ऑफिसर और ना ही अतिरिक्त निदेशक, टूरिज्म इंफॉर्मेशन के पद आरएएस के काडर में शामिल हैं। अब सोनिया यादव किन नियमों के अंतर्गत 11 वर्ष से ज्याद समय से लगातार राजस्थान से बाहर अहमदाबाद में काबिज हैं, यह तो डीओपी ही बता सकता है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery