Thursday, January, 29,2026

भजनलाल सरकार में कई IAS अफसरों ने बनाया लंबी पारी का रिकॉर्ड

जयपुर: आईएएस अभय कुमार ने इस सरकार में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले दो वर्षों में सेक्रेटरी लेवल के सभी अफसरों का कम से कम एक बार जरूर ट्रांसफर हुआ है। लेकिन भजनलाल सरकार की पहली ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट में 10 जनवरी, 2024 को बतौर एसीएस, जिस वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट की उन्होंने कमान संभाली थी, उसी पर आज भी वे यधावत काबिज हैं। जबकि इस दौरान आईएएस की कुल 20 ट्रांसफर लिस्टें जारी हुई हैं और चीफ सेक्रेटरी से लेकर सीएमओ के एसीएस और गृह तथा वित्त विभाग के मुखिया तक बदले गए हैं। दरअसल सरकार ने अभय कुमार के कंधों पर ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) के क्रियान्वयन की भी बड़ी व महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप रखी है। भजनलाल सरकार की यह अति महत्वाकांक्षी परियोजना है।

प्रधानमंत्री ने इस परियोजना का श्री गणेश किया था। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अभय कुमार को लेकर एक दर्जन से ज्यादा बार क्षेत्र के हवाई दौरे कर चुके हैं।
प्रशासनिक जानकारों का कहना है कि केवल यही एक कारण अभय कुमार के नहीं बदले जाने और उनकी लंबी पारी का नहीं हो सकता है। क्योंकि भजनलाल सरकार राइजिंग राजस्थान के अपने इतने ही महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की पूरी टीम ही बदल चुकी है। ऐसे में बहुत संभव है आगामी ट्रांसफर लिस्ट में अभय कुमार का भी नाम आ जाए।

इस सरकार में लंबी पारी का अभय कुमार के बाद दूसरा नाम कृष्ण कुणाल का है। वे भी 2 मार्च 2024 से स्कूल शिक्षा विभाग के सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं। सरकार ने पहली लिस्ट में कुणाल को महिला एवं बाल विकास विभाग का सेक्रेटरी बनाया था। लेकिन तीन महिने में ही बदल कर उन्हें मौजूदा जिम्मेदारी सौंपी थी। कृष्ण कुणाल ने भी अपने कार्यकाल में शिक्षा विभाग में कई नवोन्मेषी और सुधारवादी काम किए हैं। शिक्षकों के हजारों की संख्या में ट्रांसफर का बड़ा व जटिल काम उन्होंने सकुशल निपटाया है। स्कूलों का शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से ही शुरू करवाने का बड़ा फैसला लिया गया है। बच्चों को सही समय पर किताबों व ड्रेस का वितरण से लेकर, स्कूलों में अध्यापकों की अवश्यकतानुरूप व तार्किक नियुक्तियों तक का काम कुणाल ने संतोषजनक ढंग से पूरा किया है। छात्राओं को तीन लाख साइकिलें वितरण का काम भी इसी सप्ताह वे करवा रहे हैं।

इनके अलावा विश्वमोहन शर्मा और एम. पी. मीणा भी 5 जनवरी 2024 से यथावत काबिज हैं। जबकि जितेन्द्र सोनी, नमित मेहता, गौरव अग्रवाल सहित एक दर्जन जिलों के कलेक्टर भी जनवरी 2024 की पहली लिस्ट के बाद से बदले नहीं गए हैं। जबकि नागौर कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित तो इसी माह रिटायर भी हो रहे हैं। इस मौके पर उन चार आईएएस का उल्लेख करना भी सामयिक होगा, जो पिछली सरकार के समय से ही अपने पदों पर आज भी काम कर रहे हैं। ये हैं महावीर प्रसाद अप्रैल 2022 से, एम. एल. चौहान जून 2023 से, रामनिवास मेहता जुलाई 2023 से और आशुतोष गुप्ता भी जुलाई 2023 से। इनके अलावा 2007 बैच के आईएएस बिष्णु चरण मल्लिक भी दिसंबर 2020 से राजस्थान में ही केंद्र सरकार की डायरेक्टर ऑफ सेंसस की पोस्ट पर काबिज हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery