Thursday, January, 29,2026

अब CISF के हाथों में होगी पचपदरा रिफाइनरी की सुरक्षा व्यवस्था

जयपुर/बालोतरा: एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड की पचपदरा रिफाइनरी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तैनाती के साथ देश की एक महत्वपूर्ण ऊर्जा अवसंरचना की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिली है।

प्रेरण समारोह के माध्यम से सीआईएसएफ ने औपचारिक रूप से रिफाइनरी की सुरक्षा का प्रभार ग्रहण किया, जिससे इस ग्रीन फील्ड रिफाइनरी व पेट्रो केमिकल परियोजना की सुरक्षा अब और अधिक विश्वसनीय हो गई है। समारोह की खासियत गार्ड ऑफ ऑनर का आयोजन और कमान दंड का प्रतीकात्मक हस्तांतरण रहा। इसके माध्यम से रिफाइनरी की सुरक्षा जिम्मेदारी औपचारिक रूप से सीआईएसएफ को सौंपी गई। प्रथम चरण में कुल 195 सीआईएसएफ कार्मिकों की तैनाती की गई है। यह तैनाती रिफाइनरी की सुरक्षा को तकनीक सक्षम और बहु-स्तरीय बनाएगी, जो एक प्रमुख ग्रीन फील्ड परियोजना के लिए आवश्यक है। सीआईएसएफ की एचआरआरएल और सुरक्षा बल के बीच लंबे समय से चले समन्वय का यह सकारात्मक परिणाम है।
इस अवसर पर आयोजित प्रेरण समारोह में एचआरआरएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलाकर आर. विखार, सीआईएसएफ उत्तर क्षेत्र के महानिरीक्षक नवज्योत गोगोई (आईपीएस), परियोजना कार्यकारी निदेशक जी. यू. नरसिंहुलु, मुख्य वित्त अधिकारी इंद्रजीत दास गुप्ता, परिचालन व कमीशनिंग कार्यकारी निदेशक उदित नंदी और सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक सुनील कुमार सिन्हा (आईपीएस), वरिष्ठ कमांडेंट बीआर ढाका, कमांडेंट वेद प्रकाश मिश्रा, एचआर श्रवण केसरकर और सुरक्षा प्रमुख प्रीतमसिंह मीणा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय परिसंपत्तियों की सुरक्षा में अहम कदम

सीआईएसएफ की तैनाती भारत सरकार की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय परिसंपत्तियों की सुरक्षा के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। नई सुरक्षा व्यवस्था से न केवल रिफाइनरी कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि परिसंपत्तियों का संरक्षण और निर्बाध परिचालन भी मजबूत होगा। इससे राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। यह तैनाती ऐसे समय में हुई है जब रिफाइनरी परियोजना कमीशनिंग के अंतिम चरण में है और जल्द ही परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। इससे राजस्थान की इस मेगा परियोजना को और अधिक सुरक्षित व कुशल बनाया जा सकेगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery