Tuesday, August, 12,2025

अलवर, भरतपुर, धौलपुर व करौली में 6 इंच बारिश

जयपुर: बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम का असर राजस्थान में दिखने लगा है। सोमवार रात से लेकर मंगलवार सुबह तक अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली जिलों में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। धौलपुर जिले के बाड़ी में सबसे ज्यादा 160 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं धौलपुर तहसील में 150 मिमी और सैंपऊ में 110 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हुई। भरतपुर में 90 मिमी और अलवर में 110 मिमी बारिश दर्ज की गई। अलवर शहर में सुबह 7 से 8 बजे के बीच सिर्फ एक घंटे की तेज बारिश में एसपी ऑफिस, महिला थाना, बस स्टैंड, होप सर्कस बाजार और एरोड्रम रोड तक दो से ढाई फीट पानी भर गया।

बाला किला से बहता पानी कृष्ण कुंड तक झरने की तरह तेजी से पहुंचा। भरतपुर में तड़के तीन बजे के बाद शुरू हुई बारिश ने शहर के कई इलाकों को पानी-पानी कर दिया। मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र ट्रैफिक चौराहे पर दो फीट तक जलभराव हो गया। धौलपुर में कोर्ट परिसर सहित कई इलाकों में जलभराव से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। सैंपऊ-बाड़ी रिंग रोड भी कटने से एनएच-123 से जुड़े मार्ग बाधित हो गए।

एक सप्ताह तेज बारिश के आसार

मौसम विभाग जयपुर ने बताया कि लो-प्रेशर सिस्टम अब पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिससे 2 जुलाई से राज्यभर में बारिश तेज हो सकती है। बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जैसे शुष्क जिलों में 3 से 4 जुलाई के बीच अच्छी बारिश के आसार हैं। पूरे राजस्थान के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश की गतिविधियों ने मानसून को फिर से सक्रिय कर दिया है और अगले एक सप्ताह तक कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।

हिमाचल में बादल फटा, उत्तराखंड में लैंडस्लाइड

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हिमाचल के मंडी जिले में चार जगह बादल फटने की घटनाएं हुई। कुकलाह में पुल और कई गाड़ियां बह गई, जबकि कई घर मलबे में तब्दील हो गए। अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 से अधिक लापता हैं। मनाली-मंडी फोरलेन हाईवे पर टनल के प्रवेश द्वार पर पहाड़ धंसने से यातायात ठप हो गया है। पूरे प्रदेश में 48 घंटे से बारिश जारी है और मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में भारी भूस्खलन से बद्रीनाथ हाईवे जाम हो गया। उत्तरकाशी के सिलाई बैंड में बादल फटने से लापता लोगों की तलाश तीसरे दिन भी जारी है। बागेश्वर में सरयू नदी उफान पर है।


कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि अगले छह-सात दिन में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बहुत भारी स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery