Tuesday, August, 12,2025

अब ईडी और आईटी की तर्ज पर होगी पौधरोपण की जांच

जयपुर: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'हरियालो राजस्थान' ने महज 126 दिनों में एक और उपलब्धि दर्ज कर ली है। राज्यभर में सोमवार शाम तक 7 करोड़ 99 लाख 25 हजार 207 पौधे लगाए जा चुके हैं। सरकार का लक्ष्य 10 करोड़ पौधों का है। विपक्ष की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा ने चित्तौड़गढ़ दौरे के दौरान स्पष्ट किया है कि राज्य में त्रि स्तरीय मूल्यांकन प्रणाली लागू की गई है। अब पौधरोपण की हकीकत की जांच उसी पैटर्न पर होगी, जिस पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग जांच करते हैं। हालांकि मनरेगा ने सबसे अधिक योगदान देते हुए 2.47 करोड़ पौधे, वन विभाग और शिक्षा विभाग ने 1.82-1.82 करोड़, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 43 लाख और एलएसजी ने 23 लाख से अधिक पौधे लगाए। वहीं, जिलों में जयपुर सबसे आगे है, यहां करीब 70 लाख पौधे लगाए गए। इसके बाद उदयपुर (37.97 लाख), भीलवाड़ा (36.11 लाख), जैसलमेर (34.76 लाख) और बीकानेर (31.21 लाख) प्रमुख जिले रहे।

300 से ज्यादा साइट्स की होगी ऑडिट

मंत्री शर्मा ने बताया कि पौधरोपण की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण अब ईडी और इनकम टैक्स की तर्ज पर होगा। निरीक्षण टीम को सीलबंद लिफाफे में जगह की सूचना दी जाएगी। सरकार ने इसके लिए तीन प्रमुख एजेंसियों को मूल्यांकन की जिम्मेदारी दी है, जिसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट, भोपाल, सेंटर फॉर डेवलपमेंट कम्युनिकेशन एंड स्टडीज, जयपुर और एरिड फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, जोधपुर शामिल है। ये एजेंसियां 300 से ज्यादा साइट्स का ऑडिट करेंगी। साथ ही, सभी पौधारोपण की जियो टैगिंग फोटो सहित जानकारी हरियालो राजस्थान पोर्टल पर अपलोड की जा रही हैं। इनकी भी जांच होगी। शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने 3 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य दिया था, जबकि इस बार यह आंकड़ा दोगुना हो गया है। सरकार अब पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी तय करेगी, ताकि यह अभियान केवल संख्या तक सीमित न रहे, बल्कि धरातल पर भी टिकाऊ हो। जैसलमेर और मारवाड़ क्षेत्र में खेजड़ी के पेड़ों को सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए काटे जाने की शिकायतों पर मंत्री शर्मा ने स्पष्ट किया कि वन क्षेत्रों में पेड़ों की कटाई नहीं हो रही है। यदि कहीं भी ऐसा पाया गया तो वन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

औचक निरीक्षण होगा

  • सील बंद लिफाफे में निरीक्षण टीम को स्थान की सूचना दी जाएगी।
  • सरकारी और थर्ड पार्टी एजेंसियां मिलकर वास्तविकता की जांच करेंगी।
  • वास्तव में जियो टैगिंग और फोटो सहित हर पौधे की जानकारी पोर्टल पर अपलोड हो रही है।
  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery