Friday, September, 26,2025

गौ माता को अर्थव्यवस्था से जोड़ना अच्छा कदम: मिश्र

जयपुर: विद्याधर नगर स्टेडियम में गुरुवार को गौ महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हुआ, जो 7 सितंबर तक चलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर मिश्र ने कहा कि गाय को भारतीय संस्कृति में माता का पवित्र स्थान प्राप्त है। ऐसे आयोजनों से हमारी सांस्कृतिक विरासत को मजबूती मिलती है, जो अत्यंत प्रशंसनीय है।

गौ माता को आर्थिक प्रणाली से जोड़ना भी एक दूरदर्शी और आवश्यक कदम है। गौ महाकुंभ2025 परंपरा और विज्ञान के उत्कृष्ट समागम का प्रतीक है। यह आयोजन गाय, ग्रामीण समाज और उद्यमिता को एक साथ जोड़कर ग्रामीण भारत में नए अवसरों का सृजन कर रहा है। यह हमारे सनातन संस्कारों की पुनर्स्थापना, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता हुआ ग्रामीण विकास और सतत प्रगति की ओर उठाया गया ऐतिहासिक कदम है। आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक शंकर ने देशी गाय के धार्मिक और आर्थिक महत्व पर जोर देते हुए कहा कि एसबीआई के सहयोग से डेयरी, फूड प्रोसेसिंग और पशुपालन में आर्थिक सहायता उपलब्ध है जिससे गौ संरक्षण को और बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में महापौर कुसुम यादव, वृंदावन के संजीव कृष्ण ठाकुर महाराज, भाजपा प्रवक्ता - लक्ष्मीकांत भारद्वाज, राजस्थान ग्रामीण बैंक के जनरल मैनेजर श्याम सिंह एसबीआई के डीजीएम रविशंकर, शिवव्रत, गौ महाकुंभ के चेयरमैन डॉ लालसिंह, समन्वयक शर्मा, सदस्य डॉ युद्धवीर सिंह बलवदा समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे। 

सनातन संस्कृति का आधार

सद्गुरु रितेश्वर महाराज ने गौ महाकुंभ को सनातन संस्कृति का आधार बताया। उन्होंने बच्चों को भारतीय शिक्षा एवं संस्कारों से सजग करने का आह्वान किया ताकि वे रोजगार पाने की बजाय रोजगार देने वाले बन सकें। वहीं, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने आधुनिक युग में कृषि और पशुपालन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि गौ महाकुंभ पौराणिक संस्कृति की ओर लौटने का प्रतीक है। राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार के प्रयासों से गौ संरक्षण को बढ़ावा मिल रहा है।

नए उत्पादों की प्रदर्शनी

गौ महाकुंभ में देश-विदेश से आए 150 से अधिक उद्यमियों ने गोबर और गौमूत्र से बने खाद, औषधियां, कॉस्मेटिक्स, बायोगैस तकनीक, कृषि मशीनरी सहित 200 से अधिक नए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। साथ ही 13 देसी नस्लों की गायों की प्रदर्शनी ने भी सबका ध्यान खींचा, जिसमें पुंगनूर नस्ल की गायें विशेष रूप से आकर्षक रहीं। यह महाकुंभकिसानों, गौपालकों और उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हो रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery