Wednesday, August, 27,2025

स्वर्ण मुकुट धारण कर आज चांदी के सिंहासन पर विराजेंगे गणपति

जयपुर: प्रदेशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त को मनाया जाएगा। जयपुर स्थित मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में मंगलवार को सिंजारा एवं मेहंदी पूजन का आयोजन होगा। भगवान गणेश को 3100 किलो शुद्ध मेहंदी धारण करवाई जाएगी, जिसे पाली के सोजत से मंगवाया गया है। पूजा के बाद यह मेहंदी प्रसाद स्वरूप श्रद्धालुओं को वितरित की जाएगी। महिलाओं और कन्याओं के लिए विशेष डोरा और मेहंदी वितरण की व्यवस्था रहेगी। सिंजारे पर रात्रि जागरण और भक्ति संध्या का आयोजन होगा। सिंजारे पर विशेष श्रृंगार के तहत भगवान गणेश जी को स्वर्ण मुकुट, नौलखा हार और चांदी के सिंहासन पर विराजमान किया जाएगा। वहीं बुधवार को गणेश चतुर्थी पर तड़के से गणपति के जन्मोत्सव के दर्शन होंगे। इस दौरान श्रृंगार आरती सुबह 11:30 बजे, भोग आरती दोपहर 2:15 बजे, संध्या आरती शाम 7 बजे, शयन आरती रात 11:30 बजे होगी। हर झांकी में गणेश जी अलग अलग पोशाक पहने नजर आएंगे। इसके अगले दिन 28 अगस्त को शाम 4 बजे भगवान गणपति नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

21000 मोदकों की दूर्वा झांकी सजी

जयपुर में गणेश चतुर्थी का पर्व विशेष योग-संयोग में मनाया जाएगा। इसी कड़ी में चांदपोल बाजार स्थित परकोटा गणेश मंदिर में सोमवार से तीन दिवसीय गणेश जन्मोत्सव की शुरुआत हुई। मंदिर महंत अमित शर्मा ने बताया कि सोमवार को गणेश जी महाराज की विशेष पूजा-अर्चना कर शिखर पर ध्वजा अर्पण की गई। भगवान गणपति की फूल बंगला झांकी सजाकर 21000 लड्डुओं का भोग और दूर्वा झांकी सजाई गई। मंगलवार को भगवान गणपति के सिंजारा उत्सव का आयोजन होगा।

ट्रैफिक प्लान जारी... कई मार्गों पर नो-पार्किंग और डायवर्जन

श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर 26 और 27 अगस्त को मोती डूंगरी गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए एडिशनल कमिश्नर (यातायात एवं प्रशासन) योगेश दाधीच ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की है। टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, गोविंद मार्ग व परकोटा से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। वहीं आरोग्य पथ, टोंक रोड, त्रिमूर्ति सर्किल सहित कई मार्गों पर पार्किंग पूरी तरह निषेध रहेगी। डायवर्जन के तहत त्रिमूर्ति सर्किल से जेडीए चौराहा, आरबीआई तिराहा से गणेश मंदिर और धर्मसिंह सर्किल से मंदिर की ओर यातायात बंद रहेगा। आवश्यकतानुसार कई प्रमुख मार्गों पर वाहन डायवर्ट किए जाएंगे। बसों के रूट में भी बदलाव किया गया है, वहीं गणेश मंदिर तक आने-जाने के लिए विशेष बस सेवा और दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क ई-रिक्शा सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। आमजन से अपील की गई है कि वे समानांतर मार्गों का प्रयोग करें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery