Saturday, April, 05,2025

धार्मिक पर्यटन के महत्व को समझते हुए लागू की 'प्रसाद योजना'

जोधपुर: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार्मिक पर्यटन के महत्व को समझते हुए 'प्रसाद योजना' को लागू किया, जिसके तहत राजस्थान सरकार को तनोट माता मंदिर, ब्रिज सर्किट और करणी माता मंदिर के विकास से संबंधित प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है और धनराशि भी उपलब्ध करा दी है।

जोधपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि करणी माता का मंदिर प्रदेशवासियों के लिए आस्था का विषय है। वहां समग्र रूप से आने वाले दर्शनार्थियों के अनुभव में सुधार किया जा सके, इस दृष्टिकोण से राजस्थान सरकार ने जो प्रोजेक्ट प्रस्तावित किया था, उस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है। शेखावत ने कहा कि यह योजना धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का एक अहम कदम है। आने वाले समय में राजस्थान सरकार को और भी प्रोजेक्ट प्रस्तावित करने के लिए आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रस्ताव आएगा तो उस पर विचार किया जाएगा।

लाभार्थियों को वितरित किए चेक

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को जोधपुर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मेजबानी में आयोजित एमएसएमई मेगा आउटरीच कैंप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार की विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) को बढ़ावा देना और स्वरोजगार को सशक्त बनाना था। यूनियन बैंक के अधिकारियों ने बताया कि इस पहल के तहत हस्तशिल्पियों और कारीगरों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है, जिससे वे अपने व्यवसाय को विस्तार दे सकें। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आत्मनिर्भर भारत के तहत कारीगरों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने लाभार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकार हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर बैंक अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इनका लाभमिल सके।

कुछ लोग केवल भ्रम के कारण देते हैं ऐसे बयान

लोकसभा सीटों के परिसीमन मामले को लेकर डीएमके नेता स्टालिन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसा कोई उपाय नहीं है, जो भ्रम या अफवाहों को दूर कर सके। उन्होंने एक कहावत का उदाहरण देते हुए कहा कि हकीम के पास भी वहम की दवा नहीं थी, जो यह यह दर्शाता है कि कुछ लोग केवल भ्रम के कारण ऐसे बयान देते हैं। मीडिया द्वारा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी को लेकर पूछे सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बाहर से आकर यहां शादी करता है या राजस्थान में कहीं पर भी करता है तो निश्चित रूप से उस विवाह समारोह में आने वाले लोगों के चलते हुए हमारे प्रदेश की अर्थव्यवस्था और शहर की अर्थव्यवस्था बढ़ती है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery