Thursday, April, 10,2025

जिनकी सरकार में फोन टैप हुए, उन्हें बोलने का अधिकार नहीं: शेखावत

जयपुर : केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गुरुवार को जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान वक्फ बिल, फोन टैपिंग विवाद और कांग्रेस नेताओं के महाकुम्भ स्नान को लेकर जमकर हमला बोला। 

कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैप मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए शेखावत ने कहा कि जिनकी सरकार में फोन टैप हुए, उन्हें बोलने का अधिकार नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपनी सरकार में फोन टैप करवाए। इसको लेकर उनके ओएसडी लोकेश शर्मा ने उच्च न्यायालय में कन्फेशन भी कर लिया। महाकुम्भ में डुबकी लगाने को लेकर चल रही कांग्रेस के बयानों पर शेखावत ने कहा कि ये वहीं कांग्रेस के लोग हैं, जो कोरोना महामारी के वक्त बनाई गई वैक्सीन की गुणवत्ता पर प्रश्न चिह्न ने उच्च न्यायालय में कन्फेशन भी कर लिया। महाकुम्भ में डुबकी लगाने को लेकर चल रही कांग्रेस के बयानों पर शेखावत ने कहा कि ये वहीं कांग्रेस के लोग हैं, जो कोरोना महामारी के वक्त बनाई गई वैक्सीन की गुणवत्ता पर प्रश्न चिह्न लगाए थे और चुपके-चुपके रात के अंधेरे में जाकर उन्होंने वैक्सीन लगाई थी। शेखावत ने वक्फ बोर्ड के मामले में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि जिन्होंने वक्फ की संपत्ति के नाम पर मुसलमानों को लूटा। इन लोगों ने वक्फ की संपत्तियों को अपनी व्यक्तिगत संपत्ति बनाने का काम किया है। अब उनके पेट में दर्द होना स्वाभाविक ही है, लेकिन इससे आम नागरिक को कोई नुकसान नहीं है। फिर वह चाहे किसी भी मजहब से संबंध रखता हो। उनकी संपत्ति का संरक्षण सरकार की जिम्मेदारी है। इसे लेकर ही बिल लाएंगे।

बाद में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्व. लक्ष्मण सिंह राठौड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजस्थान टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 2856.62 करोड़ मंजूर

राजस्थान टूरिज्जा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटन अवसंरचना विकास योजनाओं के तहत राजस्थान राज्य को पिछले 3 वर्षों में 2856.62 करोड़ राशि स्वीकृत की है। इसमें से 976.4 करोड़ धनराशि का वितरण किया जा चुका है। यह जानकारी संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में दी। इसमें प्रमुख रूप से तनोट कॉम्प्लेक्स, जैसलमेर सेक्टर में सीमा पर्यटन के विकास के लिए सर्वाधिक 1767.66 करोड़ राशि स्वीकृत की गई, जिसमें से 883.83 करोड राशि जारी की जा चुकी है। इसी प्रकार नवलसागर झील, बूंदी में म्यूजिकल फाउंटेन एवं वाटर स्क्रीन मल्टी मीडिया आधारित प्रोजेक्शन शो की स्थापना के लिए आईटीडीसी के माध्यम से 925.67 करोड़ राशि स्वीकृत की गई, जिसमें से 92.57 करोड राशि को जारी किया जा चुका है। स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत बूंदी जिले के आध्यात्मिक अनुभव, केशवरायपाटन परियोजना के लिए 17.37 करोड़ धन राशि स्वीकृत की गई। साथ ही एसएएससीआई योजना के तहत जयपुर में आमेर नाहरगढ़ और आसपास के क्षेत्र का विकास परियोजना के लिए 49.31 करोड़ व जलमहल, जयपुर में विकास कार्य के लिए 96.61 31 करोड़ धन राशि स्वीकृत की गई है। 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery