Monday, April, 21,2025

वसुंधरा में ईमानदारी तो ERCP का सच सामने लाएं: गहलोत

जयपुर: ईआरसीपी परियोजना को लेकर एक बार फिर भाजपा-कांग्रेस में रार शुरू हो गई है। दोनों दलों के नेता पानी पर सियासी बयानबाजी के तीर छोड़ रहे हैं। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जहां झालावाड़ में पानी की किल्लत के मुद्दे को लेकर अफसरशाही को फटकार लगाई और राज्य सरकार ने उन अफसरों पर गाज गिराई। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर ईआरसीपी को लेकर राजे पर निशाना साधा है। गहलोत ने सहकार भवन स्थित ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि राजे दो बार राजस्थान की सीएम रही हैं। उनका केवल झालावाड़ की बात करना सही नहीं है।

अगर उनमें राजनीतिक ईमानदारी है तो उन्हें ईआरसीपी-पीकेसी (अब रामसेतु) परियोजना का सच सबके सामने लाना चाहिए। राजे ने पूरी स्टडी की है। उन्हें पता है कि ईआरसीपी-पीकेसी का जो, नया एमओयू हुआ है। उसमें कोई दम नहीं है। राजे को यह भी साफ करना चाहिए कि उन्होंने ईआरसीपी का जो मसौदा तैयार करवाया था, उसमें ज्यादा दम था या अब जो पीकेसी (रामसेतु) के नाम से समझौता हुआ है उसमें है। गहलोत ने कहा कि ईआरसीपी जिसे पहले पीकेसी और अब रामसेतु नाम दिया गया है। यह सब बकवास है। सरकार खुद मान रही है कि अगले 9 साल तक तो कुछ होने वाला नहीं है। फिर नाम बदलकर जनता को क्यों बेवकूफ बनाया जा रहा है।

जादू के डंडे से काम नहीं होता : मदन राठौड़

वहीं, गहलोत के बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि पूर्व सीएम को पता होना चाहिए कि जादू के डंडे से कोई काम नहीं होता। आज वे 'घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। ढिंढोरा पीटने से कुछ नहीं होता है। गहलोत तीन बार मुख्यमंत्री रहे, फिर आज भी ऐसी स्थिति क्यों बनी हुई है? उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। राठौड़ ने कहा कि पांच साल तक ईआरसीपी परियोजना को गहलोत सरकार ने ही लटकाए रखा था। तब के केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत लगातार कांग्रेस सरकार के प्रतिनिधियों को बुलाते रहे, लेकिन कोई रेस्पोंस नहीं दिया, इसलिए गहलोत को इस विषय पर बोलने का अधिकार नहीं है।

गहलोत अपनी गलती छिपाने का कर रहे हैं प्रयास

वहीं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत पर पलटवार करते हुआ कहा कि गहलोत अपनी विगत सरकार की गलती छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। पिछली कांग्रेस सरकार ने पूरे 5 साल इस योजना को लटकाया। वोट लेने के लिए लोक लुभावने वादे किए, धरातल पर कुछ नहीं उतारा। हमारी भाजपा सरकार ने इस परियोजना को गंभीरता से लिया। वसुंधरा राजे के बयान के सहारे खीझ निकालने से नाकामी नहीं छुपेगी। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी आप एक बार फिर पीकेसी ईआरसीपी (राम जल सेतु लिंक परियोजना) के नाम पर, विगत सरकार की अपनी गलती छिपाने का प्रयास कर रहे हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery