Wednesday, December, 17,2025

आत्मविश्वास और संघर्ष की दिखाई झलक

जयपुर: एलीट मिस राजस्थान-2025 सीजन-12 की सेश सेरेमनी में जैसे ही टॉप-30 फाइनलिस्ट के नामों का ऐलान हुआ, पूरा माहौल उत्साह और रोमांच से भर गया। सी-स्कीम स्थित होटल शकुन में हुए इस आयोजन में प्रदेशभर से आई प्रतिभाशाली युवतियों ने मंच पर आत्मविश्वास, संघर्ष और सपनों की सशक्त झलक पेश की। यह आयोजन केवल सौंदर्य तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रतिभा, व्यक्तित्व और सामाजिक सोच को पहचान देने का मंच बना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जगदीश चंद्र रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके आत्मविश्वास की सराहना की।

स्पेशल गेस्ट के रूप में जेडी माहेश्वरी, पवन गोयल, हेडमैन से ज्योति और हेमंत, लुक-वुक के डायरेक्टर्स चंद्रेशकर चौधरी और विवेक गुप्ता मौजूद रहे। सुपर मॉडल आकांक्षा भल्ला, अलफिरदौश और तनु ने भी प्रतिभागियों को मोटिवेट किया। इस अवसर पर टॉप-30 फाइनलिस्ट का आधिकारिक अनावरण किया गया, जिन्हें अब ग्रैंड फिनाले में अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिलेगा। चयन के दौरान जूरी ने आत्मविश्वास, संवाद कौशल, प्रस्तुति और सोच को बारीकी से परखा। आयोजक फाउंडर-डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि सीजन-12 में राजस्थान के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में युवतियों ने ऑडिशन दिए, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ 30 का चयन किया गया है। टॉप-30 फाइनलिस्ट अब आगे के राउंड्स में कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण के जरिए ग्रैंड फिनाले की तैयारी करेंगी।

बीमार मां ने किया मॉडल बनने के लिए मोटिवेट

कार्यक्रम में उदयपुर से आई वंदना प्रजापत चर्चा में रहीं। वंदना वर्तमान में पैसिफिक हॉस्पिटल, उदयपुर में न्यूरोलॉजी रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर हैं। साथ ही वे एक मेडिटेशन इंस्ट्रक्टर हैं। वंदना ने बताया कि उनका मानना है कि शारीरिक सौंदर्य के साथ मानसिक संतुलन जरूरी है। भीलवाड़ा से आई ज्योति सोनी की कहानी ने सभी को भावुक कर दिया। उन्होंने बताया कि 2022 में उनकी मां को कैंसर से जूझना पड़ा। कठिन समय में उनकी मां का एक ही ख्वाब था कि ज्योति मॉडल बने। मां के उसी ख्वाब को पूरा करने के लिए ज्योति ने एलीट मिस राजस्थान के ऑडिशन देने का फैसला किया। ज्योति ने कहा कि यह मंच उनके लिए सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि मां के ख्वाबों को साकार करने की शुरुआत है। वहीं, जयपुर की रहने वाली शैली यादव ने भी अपने अनुभव साझा किए। शैली मलयालम और दो राजस्थानी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री का अनुभव उन्हें आत्मविश्वास और अनुशासन सिखाता है, जो ऐसे मंचों पर काम आता है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery