Tuesday, August, 12,2025

डिबॉक इंडस्ट्रीज और नेचुरो इंडिया पर ED की छापेमारी

जयपुर:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जयपुर और कोटा में डिबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड और नेचुरो एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड के संचालकों और सहयोगियों के ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की। इस कार्रवाई में 80 लाख रुपए की नकदी, दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और मोबाइल फोन जब्त किए गए। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत, वित्तीय अनियमितताओं और निवेशकों के धन के दुरुपयोग के आरोपों के आधार पर की गई।
ईडी की टीमें शुक्रवार सुबह 8 बजे से वैशाली नगर के 200 फीट बाईपास, लोहिया कॉलोनी और महारानी फार्म, महावीर नगर-द्वितीय, शशि कॉलोनी सहित जयपुर और कोटा के आधा दर्जन ठिकानों पर पहुंचीं। छापेमारी डिबॉक समूह के संचालक मुकेश मानवीर सिंह, नेचुरो इंडिया बुल के प्रवर्तक गौरव जैन और ज्योति चौधरी के कार्यालयों और आवासों पर केंद्रित रही। सूत्रों के अनुसार, मुकेश मानवीर सिंह के ठिकाने पर 8 लग्जरी गाड़ियां मिलीं, जिनके मालिकाना हक और खरीद के भुगतान की जांच की जा रही है। 

डिबॉक इंडस्ट्रीज पर राइट इश्यू घोटाले का आरोप

डिबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जो कृषि उपकरण, माइनिंग और हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र में सक्रिय है, उस पर राइट इश्यू के जरिए जुटाई गई राशि के दुरुपयोग का आरोप है। सेबी पहले ही कंपनी को दोषी ठहराकर कार्रवाई कर चुका है। ईडी को संदेह है कि कंपनी ने निवेशकों के धन को अन्य खातों में स्थानांतरित कर गबन किया। छापेमारी में जब्त दस्तावेजों से इसकी पुष्टि की उम्मीद है।

नेचुरो इंडिया बुल पर आयकर नोटिस छिपाने का आरोप

नेचुरो इंडिया बुल, जो एफएमसीजी, स्वास्थ्य और हर्बल उत्पादों के क्षेत्र में कार्यस्त है, उस पर आयकर विभाग द्वारा 6 दिसंबर 2023 को जारी नोटिस को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के साथ साझा न करने का आरोप है। कंपनी पर अन्य वित्तीय अनियमितताओं के भी इल्जाम हैं। ईडी ने इसके प्रवर्तकों के ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए हैं।

बड़े पैमाने पर उजागर हो सकती हैं वित्तीय अनियमितताएं

ईडी की यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही। जब्त की गई 80 लाख रुपए की नकदी को PMLA के तहत जब्त करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। जांच में दोनों कंपनियों के संचालकों और सहयोगियों के बीच संदिग्ध वित्तीय लेन-देन के नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है। ईडी ने अभी तक कार्रवाई का आधिकारिक विवरण साझा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं को उजागर कर सकती है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery