Friday, September, 26,2025

NSUI का कार्ड फेल, ABVP की 'मरुकांतार स्पंदन' ने लगाई नैया पार

जयपुर:  राष्ट्रीय दिल्ली में छात्रसंघ चुनाव हो या विधानसभा की रणभेरी, राजस्थान का प्रभाव हमेशा निर्णायक रहा है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव-2025 भी इसी 'राजस्थानी फैक्टर' के इर्द-गिर्द घूमते नजर आए। एनएसयूआई ने राजस्थान के स्टूडेंट्स को साधने के लिए पैनल में दो प्रमुख उम्मीदवार उतारे, लेकिन एबीवीपी ने प्रदेश के दिग्गज नेताओं के प्रचार और 'मरुकांतार स्पंदन' जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से राजस्थानी युवाओं को जोड़कर 3-1 से शानदार जीत हासिल की।

डीयू में करीब 15 से 20 प्रतिशत स्टूडेंट्स राजस्थान से हैं, जो हमेशा चुनावी समीकरण बदल देते हैं। एनएसयूआई ने 2024 में इसी फैक्टर से अध्यक्ष पद जीता था, लेकिन 2025 में एबीवीपी की सांस्कृतिक-राजनीतिक जोड़ी भारी पड़ी। दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनावों में एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर राजस्थान की जोसलिन नंदिता चौधरी को उम्मीदवार बनाया, जिसे एबीवीपी के प्रत्याशी हरियाणा के आर्यन मान ने 16,196 वोटों से हराया।

सतीश पूनियां और किरोड़ी लाल मीणा की जोड़ी ने युवाओं में जगाया जोश 

एबीवीपी ने भी राजस्थानी स्टूडेंट्स को नजरअंदाज नहीं किया। पार्टी ने 'मरुकांतार स्पंदन' नामक सांस्कृतिक अभियान चलाया, जिसमें राजस्थानी लोकनृत्य, गीत और युवा संवाद सत्र शामिल थे। इससे डीयू के 50 से अधिक कॉलेजों में राजस्थानी स्टूडेंट्स को जोड़ा गया। प्रचार में भाजपा के राजस्थान के दिग्गज नेता उतरे, जिनमें पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने आर्यन मान के लिए कैंपस मीट आयोजित की थी, जहां उन्होंने अपील करते हुए कहा था कि एबीवीपी राजस्थान के युवाओं की आवाज है, पीएम मोदी की योजनाओं से डीयू को जोड़ेंगे। वहीं, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थानी स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा था कि राजस्थान का जोश दिल्ली में दिखाओ, एबीवीपी से छात्र हित सुरक्षित हैं। इसके अलावा भाजपा नेता मानवेंद्र सिंह जसोल, अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सोलंकी व राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, संदीप अग्रवाल सहित कई नेताओं ने जोर-शोर से प्रचार करते हुए एबीवीपी के पक्ष में वोट करने की अपील की थी।

पायलट की पूरी टीम उतरी, फिर भी हार

एनएसयूआई ने इस बार स्पष्ट रणनीति अपनाते हुए राजस्थान के स्टूडेंट्स को लक्षित कर पैनल में दो राजस्थानी चेहरे उतारे। अध्यक्ष पद पर राजस्थान की जोसलिन नंदिता चौधरी और उपाध्यक्ष पद पर बहरोड़ के राहुल झांसला को मैदान में उतारा। प्रचार में राजस्थान से कांग्रेस के दिग्गज नेता उतरे, जिनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जोसलिन के समर्थन में कैंपस रोड शो किया। इसके अलावा पायलट की टीम के नेता हेमंत व्यास, विधायक रामनिवास गावड़िया, मनीष यादव, ललित यादव सहित अन्य विधायकों ने जोसलिन के लिए रैलियां कीं। राहुल झांसला के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो संदेश जारी करते हुए राजस्थान के युवाओं से अपनी ताकत दिखाने की अपील की थी।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery