Wednesday, April, 16,2025

डोटासरा और जूली उदयपुर सीआईडी-सीबी ऑफिस में हुए पेश

जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली उदयपुर में सीआईडी-सीबी कार्यालय में पेश हुए और कोटा मामले में अपना बयान दर्ज कराया। डोटासरा और जूली उदयपुर शहर के माछला मगरा स्थित सीआईडी-सीबी क्राइम ब्रांच पहुंचे, जहां उन्होंने एडिशनल एसपी अनिल मीणा के समक्ष बयान दिया।

दोनों नेताओं ने कोटा में दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में अपने बयान दर्ज कराए। बाहर आकर डोटासरा ने कहा कि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया और अपना बयान दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि उनके पीएसओ को सीआईडी की ओर से फोन आया था कि कोटा के मामले में बयान दर्ज कराने के लिए जयपुर आएं। इस पर डोटासरा ने खुद ही उदयपुर आकर बयान देने की इच्छा जताई। डोटासरा ने बताया कि कोटा देहात में जनता के मुद्दों को लेकर शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन किया गया था, जिसमें वे और टीकाराम जूली शामिल हुए थे।

उन्होंने कहा कि वहां शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन हुआ और सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई गई, लेकिन सरकार के दबाव में रात को एक गलत एफआईआर दर्ज करवाई गई। उसी सिलसिले में उन्होंने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए बयान दर्ज कराया और पूछताछ का जवाब दिया। डोटासरा ने कहा, वे सरकार से कहना चाहते हैं कि वह जनता के कल्याण और समाधान के लिए है, न कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए। यह हम और जनता बर्दाश्त नहीं करेंगे। जो आरोप हम पर लगाए गए हैं, वे राजनीतिक और उच्च अधिकारियों के दबाव मेंलगाए गए हैं। हम पर यह भी आरोप लगाया गया कि हमने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी कितना भी बड़ा क्यों न हो, वह जनता की सेवा के लिए है, न कि जनता को कुचलने के लिए। गौरतलब है कि कोटा में करीब नौ महीने पहले गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष जूली के खिलाफ राजकार्य में बाधा के मामले दर्ज किए गए थे। चूंकि कोटा रेंज सीआईडी-सीबी में एडिशनल एसपी का पद रिक्त था, इसलिए मामले की जांच उदयपुर के एडिशनल एसपी को सौंपी गई थी, जिसके चलते दोनों नेता बयान देने के लिए उदयपुर पहुंचे।

आईजी को धमकी का मामला

इस मामले में आरोप है कि दोनों नेताओं ने कोटा रेंज आईजी रवि दत्त गौड़ को धमकी भरे लहजे में चेतावनी दी थी कि मुख्यमंत्री और ओम बिरला भी नहीं बचा पाएंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता पीछे पड़ गए तो घुटनों के बल आ जाएंगे रवि दत्त ।

दिलावर के खिलाफ 14 मामले

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ 14 मामले दर्ज हैं, लेकिन आज तक किसी में चालान पेश नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कोई कितना भी बड़ा व्यक्ति हो, उसके खिलाफ भी शीघ्र जांच होनी चाहिए। यदि वह आरोपी है तो उसे बनाया जाए, अन्यथा एफआर लगाई जाए। आम जनता के मामलों की तरह नेताओं के मामलों की भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। डोटासरा ने आरोप लगाया कि दिलावर को मंत्री बना रखा है, जबकि वे खुद पर लगे आरोपों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमको तो बुलाया गया, हम आ गए। अब दिलावर को भी बुलाया जाए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery