Friday, September, 26,2025

अवैध खनन व गौ तस्करी किसी हाल में बर्दाश्त नहीं होगी: शर्मा

जयपुर: डीजीपी राजीव शर्मा ने सोमवार को भरतपुर में कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त संदेश दिया। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित रेंज स्तरीय समीक्षा बैठक में डीजीपी ने कहा कि अवैध खनन, गौ तस्करी, साइबर क्राइम और ड्रग्स तस्करी पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है और इसमें पुलिस की किसी भी प्रकार की लापरवाही या मिलीभगत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में भरतपुर रेंज के सभी जिलों के एसपी, एएसपी, हर जिले से 2 डिप्टी एसपी और 3 थाना प्रभारी शामिल हुए। डीजीपी ने इस दौरान कहा कि फील्ड अफसरों का पर्यवेक्षण कमजोर है और जो अपने क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम में विफल हैं, उन पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के बाद हिंडौन के डिप्टी एसपी गिरधर सिंह और गंगापुर सिटी के डिप्टी एसपी संतराम मीणा को पुलिस मुख्यालय ने एपीओ कर दिया। इन दोनों अधिकारियों के काम-काज को लेकर डीजीपी नाराज थे और लगातार इनकी शिकायतें मिल रही थीं।

लंबित मामलों और हार्डकोर अपराधियों पर सख्ती

डीजीपी ने रेंज में हत्या, डकैती, लूट और अन्य गंभीर अपराधों के अनट्रेस मामलों को जल्द ट्रेस कर निस्तारित करने के आदेश दिए। साथ ही, उन्होंने निर्देश दिए कि चिह्नित हार्डकोर अपराधियों पर नए कानूनों के तहत कार्रवाई की जाए और उनके खिलाफ कोर्ट में चल रहे मामलों की उचित मॉनिटरिंग की जाए, ताकि वे आगे अपराध करने से पहले कई बार सोचें।

अवैध खनन पर सबसे ज्यादा नाराजगी

बैठक में डीजीपी शर्मा ने अवैध खनन को लेकर सबसे ज्यादा नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में पुलिस की भागीदारी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस इस मामले में प्रोफेशनल एप्रोच अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई करे। जिन पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता मिलेगी, उनके खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

साइबर क्राइम और ड्रग्स पर भी हुई चर्चा

बैठक के बाद डीजीपी ने कहा कि भरतपुर रेंज में साइबर अपराधों के खिलाफ अभियान चलाया गया है और बड़ी संख्या में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स की आपूर्ति रोकना पुलिस की प्राथमिकता है और यदि किसी को इसकी जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

महिला सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश

डीजीपी शर्मा ने बैठक में महिला सुरक्षा को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि 'कालिका टीमों' को स्कूल-कॉलेज और महिला बहुल क्षेत्रों में तैनात किया जाए, ताकि घटनाओं की आशंका को पहले ही रोका जा सके। उन्होंने महिला संबंधी अपराधों पर संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि थाना स्तर पर चिह्नित किया जाए कि बालिका-महिलाओं के साथ किन जगहों पर ज्यादा छेड़‌छाड़ की घटनाएं होती हैं। उन जगहों पर थाने में तैनात महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई जाए।

पुलिस भवनों का होगा रिनोवेशन

डीजीपी शर्मा ने कहा कि जर्जर पुलिस भवनों और सरकारी क्वार्टरों के रिनोवेशन पर भी काम किया जाएगा। इसके लिए हर वर्ष बजट जारी कर चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जाता है। पुलिस हिरासत में बंदियों की मौत जैसे मामलों पर डीजीपी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में न हों, इसके लिए सभी अधिकारी सतर्क रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

सड़क हादसे रोकने के बताए उपाय

डीजीपी ने कहा कि ब्लैक स्पॉट को पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई की मदद से दुरुस्त कराने की कोशिश होगी। तेज गति और ओवरलोडिंग पर रोक के लिए इंटरसेप्टर और अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाएगी। संभाग में और इंटरसेप्टर उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery