Wednesday, April, 16,2025

कांग्रेस अधिवेशन में गूंजा मंदिर में गंगाजल छिड़कने का मुद्दा

जयपुर: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर में जाने पर भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा की टिप्पणी और मंदिर में गंगाजल छिड़कने के मुद्दे को कांग्रेस ने राष्ट्रीय मुद्दा बना लिया है। अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में बुधवार को यह मामला गूंजा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष के साथ ऐसा बर्ताव हो सकता है, तो फिर आम दलितों के साथ क्या व्यवहार होता होगा? उन्होंने कहा कि राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली रामनवमी पर एक मंदिर में दर्शन कर बाहर आए, तो भाजपा नेता ने उस मंदिर को गंगाजल से धोया, क्या यह शर्म की बात नहीं है? वहीं, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भी इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि एक दलित व्यक्ति को मंदिर में जाने का अधिकार नहीं देते, जाता है तो मंदिर को धुलवाते हैं। यह हमारा धर्म नहीं है।

दलित भी हिंदू धर्म के अंग

मामले को लेकर खरगे ने कहा कि दलित और पिछड़े भी हिंदू हैं, क्या हम हिंदू धर्म के अंग नहीं है? अगर, हम मंदिर में दर्शन करने जाते हैं, तो आप लोग उसे गंगाजल से धोते हैं, यह शर्म की बात है। खरगे ने छुआछूत और भेदभाव को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान करते हुए कहा कि मोदी साहब! पहले यह सुधारो। शाह, आपके पास होम मिनिस्ट्री है, इन अत्याचारों को बंद करो। वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली दलित हैं, वे मंदिर गए थे। उनके जाने के बाद बीजेपी नेताओं ने मंदिर को धुलवाया। बीजेपी के हर कार्यकर्ता के दिल में दलितों व पिछड़ों के साथ भेदभाव की भावना छिपी हुई है।

भाजपा का राष्ट्रवाद देश तोड़ने काः पायलट

कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर भाजपा पर तीखा प्रहार किया। पायलट ने न्याय पथ प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रवाद देश को जोड़ने का है, जबकि भाजपा का राष्ट्रवाद देश को तोड़ने का है। अब समय आ गया है कि धर्म-जाति, भाषा, क्षेत्रवाद, पहनावा और खानपान की दहाई देकर सत्ता को हथियाने वालों को करारा जवाब दिया जाए। पायलट ने कहा कि जो लोग राष्ट्रवाद का चोला ओढ़कर वोट बटोरने का काम करते हैं, मैं उन्हें बता दूं कि कांग्रेस पार्टी का जन्म देश की आजादी के लिए हुआ था। कांग्रेस पार्टी के इतिहास में हमारे नेताओं ने जो कुर्बानियां दी हैं, ऐसा कोई दूसरा उदाहरण पूरी दनिया में नहीं है।

संविधान को कमजोर करने वालों को बाहर फेंकने की जरूरतः जूली

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि संविधान ने देश के दलित, पिछड़े, महिला, मजदूर, किसान सब लोगों को बराबरी का हक दिया है, जो लोग संविधान के दम पर सत्ता में बैठे है, उनकी मानसिकता आज भी संविधान के प्रति पहले जैसी है। जूली ने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी है, जिसने राजस्थान के अंदर एक दलित व्यक्ति को नेता प्रतिपक्ष बनाया। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी है, जो नेता प्रतिपक्ष को उसकी औकात बताती है। बीजेपी और कांग्रेस की विचारधारा में यही अंतर है। इसलिए जो लोग बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को कमजोर करना चाहते हैं, उन लोगों को सत्ता से बाहर फेंकने की जरूरत है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery