Thursday, January, 29,2026

डिजीफेस्ट-टाई समिट से खुलेगा निवेश का रास्ता

जयपुर: राजस्थान के स्टार्टअप्स और युवा उद्यमियों को फंडिंग और मेंटरिंग का बड़ा वैश्विक अवसर मिलने जा रहा है। 4 से 6 जनवरी 2026 तक जयपुर के जयपुर एग्जीचिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में राजस्थान डिजीफेस्ट-टाई ग्लोबल समिट 2026 का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश को अईटी और स्टार्टअप विकास का प्रमुख केंद्र बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में समिट की तैयारियों को लेकर बैठक को अध्यक्षता की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियों आपसी समन्वय से समय पर पूरी की जाएं। यह प्रदेश में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आयोजित होने वाला स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी समिट है। इसमें 10 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। इनमें देश-विदेश के स्टार्टअप्स, निवेशक, युवा उद्यमी, आईटी प्रोफेशनल्स, छात्र तथा विभिन्न राज्यों के आईटी व उद्योग विभागों के अधिकारी शामिल रहेंगे। समिट में 1200 से अधिक वैश्विक कंपनियों के फाउंडर, सीईओ और निवेशक भाग लेंगे। साथ ही 20 से अधिक यूनिकॉर्न और सूनीकॉन स्टार्टअप्स के फाउंडर भी इसमें शिरकत करेंगे।

पहली बार होगी राजस्थान रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस

समिट के साथ-साथ राजस्थान रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें एआई आधारित सेक्टोरल सेशंस होंगे। यह कॉन्फ्रेंस केंद्र सरकार के इंडिया एआई मिशन से जुड़कर भारत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में सहायक होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 6 जनवरी को राजस्थान एआई-एमएल पॉलिसी भी जारी करेंगे। इससे पहले राज्य में डेटा सेंटर पॉलिसी और एवीजीसी-एक्सआर पॉलिसी लागू की जा चुकी है।

देव दर्शन के साथ सीएम भजनलाल ने की नववर्ष की शुरुआत

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नववर्ष की शुरुआत देव दर्शन से की। उन्होंने गुरुवार को डीग स्थित श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की प्रगति, सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना की। भजनलाल शर्मा ने सपरिवार श्रीनाथजी महाराज का पंचामृत अभिषेक किया। उन्होंने दूध, दही, धी, शहद और शकर से श्रीनाथजी का अभिषेक किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंत्रोच्चार के बीच संपन्न अनुष्ठान में श्रीनावजी के मुकुट मुखारविद का विशेष श्रृंगार और पूजन किया। उन्होंने जतिपुरा पर संत-साधुओं को भोजन प्रसादी भी ग्रहण करवाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में नवनिर्मित पक्षीघर का विधिवत उ‌द्घाटन किया। प्रकृति और मूक प्राणियों का संरक्षण मानव का परम धर्म है। यह पक्षीपर क्षेत्र के पक्षियों के लिए दाना-पानी और सुरक्षित आश्रय का केंद्र बनेगा।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery