Monday, April, 21,2025

सिमकार्ड तस्कर गिरफ्तार, 61 एक्टिव सिम बरामद

जयपुर: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने साइबर ठगों को सिमकार्ड सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अरुणाचल प्रदेश और असम से फ्लाइट के जरिए सिमकार्ड मंगवाकर जयपुर में सप्लाई करता था। एजीटीएफ ने आरोपी के कब्जे से 61 एक्टिव सिमकार्ड और दो मोबाइल बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी यशवंत सिंह पंवार जयपुर के गुर्जर बस्ती, शास्त्री नगर का रहने वाला है। वह दुबई में बैठे सट्टा कारोबारियों और साइबर ठगों के लिए फर्जी सिमकार्ड मंगवाता था। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ के सदस्य हेमंत कुमार शर्मा को सूचना मिली थी कि एक गिरोह बड़ी संख्या में असम से फ्लाइट के जरिए सिमकार्ड मंगवा रहा है और उन्हें आगे सप्लाई करने वाला है। एएसपी सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को सिरसी रोड पर एक चाय की धड़ी के पास से पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपों के पास से 61 एक्टिव मोबाइल सिम और दो मोबाइल फोन बरामद हुए।

गिरोह के पास फर्जी सिम होने का अंदेशा

पूछताछ में यह भी सामने आया कि गिरोह में जयपुर का योगेंद्र खिची उर्फ रोनी उर्फ रवि, पंजाब निवासी गुरू, हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी इंद्र, जतिन और हरमीत सिंह भी शामिल हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों के पास भी कई फर्जी सिमकार्ड होने की आशंका है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

सट्टेबाजी के लिए सिमकार्ड का इस्तेमाल

जांच में पता चला है कि इस गिरोह ने जयपुर में एक गुप्त ऑफिस बना रखा है, जहां से सट्टे की लाइन ऑपरेट की जाती है। लाइन बॉक्स में एक बार में 30-40 सिमकार्ड लगाए जाते हैं, जिससे सट्टेबाजों को सुरक्षित और अनट्रेसबल संचार सुविधा मिलती है। इसलिए गिरोह असम और अरुणाचल प्रदेश से बड़ी संख्या में सिमकार्ड मंगवाता है।

फ्लाइट से मंगवाए जाते थे फर्जी सिमकार्ड

पूछताछ में आरोपी यशवंत ने खुलासा किया कि वे सिमकार्ड फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर खरीदे गए थे और इन्हें उसके साथी अभिषेक उर्फ अब्रा ने असम से फ्लाइट कोरियर के जरिए जयपुर भेजा था। अभिषेक दुबई में रहकर सट्टे का नेटवर्क चला रहा है और भारत में सट्टे के लिए सिमकार्ड की व्यवस्था करता है। गिरोह असम और अरुणाचल प्रदेश से फर्जी आईडी पर सिम खरीदकर जयपुर में सप्लाई करता है। यह गिरोह ऑनलाइन सट्टेबाजी और साइबर अपराधों में सक्रिय रूप से शामिल है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery