Tuesday, November, 04,2025

स्टूडेंट्स ने ली शपथ... आपात स्थिति में करेंगे मदद, देंगे बेसिक लाइफ सपोर्ट

जयपुर : सहायता संस्था द्वारा सीएमएन फाउंडेशन के कॉर्परिट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत वित्तीय सहयोग से चेयरपर्सन पद्मश्री डॉ. माया टंडन के नेतृत्व में कानोड़िया पीजी कॉलेज में विद्यार्थियों को जीवन रक्षा प्रणाली में प्रशिक्षित करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान सहायता संस्था की कोषाध्यक्ष डॉ. नीरजा पाटनी ग्रोवर ने हृदय गत्ति रुकना (कार्डियक अरेस्ट), स्वचालित चाह्य डिफिबिलेटर (एईडी) एवं मस्तिष्क आघात (ब्रेन स्ट्रोक) के लक्षणों पर विस्तार से चर्चा की तथा आपातकालीन स्थिति में तत्काल सहायता के उपाय बताए।

सहायता संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष संचेती ने दुर्घटना की स्थिति में घायल की देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पीड़ित के परिवार को तुरंत सूचित करने के लिए मोबाइल की लॉक स्क्रीन पर कम से कम तीन 'आपातकाल की स्थिति में संपर्क' (आईसोई) नंबर दर्ज करने चाहिए। विद्यार्थियों को समझ को परखने के लिए प्रशिक्षण के पूर्व एवं पश्चात प्रश्नोत्तरी कराई गई। इसके साथ ही संस्था की ओर से एक लघु फिल्म 'आखिर कब तक' का प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रशिक्षण का व्यावहारिक चित्रण किया गया। कार्यक्रम में सहायता संस्था की अध्यक्ष पदाश्री डॉ. माया टंडन ने अपने अनुभव साझा किए और छात्राओं को किसी भी आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंद की मदद करने के लिए प्रेरित किया इस दौरान संस्था की न्यासी डॉ. किरण टंडन भी उपस्थित रहीं। संस्था के सचिव ताराचंद सहारण ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ)-1 राजेंद्र सिंह शेखावत एवं महाविद्यालय की निदेशक रश्मि चतुर्वेदी को चिकित्सा किट भेंट की। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य सीमा अग्रवाल ने अतिथियों एवं सहभागियों का आभार व्यक्त किया।

सीपीआर व जीवन रक्षा तकनीकों का अभ्यास

प्रशिक्षण के दौरान उदयवीर सिंह ने विद्यार्थियों को हहृदय और फेफड़ों को पुनर्जीवित करने की प्रक्रिया (सीपीआर) और केवल दबाव आधारित
जीवन समर्थन (कंप्रेशन ओनली लाइफ सपोर्ट-सीओएलएस) के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के दौरान पीड़ित की स्थिति का आकलन कैसे करें तथा यदि घायल बेहोश हो तो उसे 90 डिग्री की करवट देकर लॉग रोल स्थिति में अस्पताल पहुंचाया जाए। इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं को शीघ्र बुलाने के लिए 112,108, 104 एवं राजमार्ग पर 1033 नंबरों की उपयोगिता पर भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ)-1 राजेंद्र सिंह शेखावत ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं जीवन रक्षा से सबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने विद्यार्थियों को सडक सुरक्षा की शपथ दिलाई और दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सतर्क रहने की अपील की।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery