Tuesday, August, 12,2025

जयपुर में राहुल के वीडियो का प्रेजेंटेशन, जिलों में होगा आज से

जयपुर:  प्रदेश कांग्रेस ने एक अहम रणनीति बनाई है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से 'बोट चोरी' के मुद्दे पर दिए गए प्रेजेंटेशन को पार्टी के सभी जिला कार्यालयों में दिखाने की योजना बनाई गई है। इसी कड़ी में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, जयपुर में रविवार को इससे जुड़े वीडियो का प्रदर्शन किया गया, जिसमें कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं, प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने राज्यभर में तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप लगाने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत सोमवार से होगी। पीसीसी मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राहुल गांधी की ओर से 'वोट चोरी' पर किए गए खुलासे का वीडियो सोमवार से सभी जिलों में जिला कांग्रेस कमेटियां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम जनता और कार्यकर्ताओं के सामने प्रस्तुत करेंगी।

आमजन से समर्थन की अपील

वॉर रूम चेयरमैन जसवंत गुर्जर ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर आमजन से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है। नेताओं ने कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र के 'एक व्यक्ति, एक वोट' सिद्धांत पर सीधा हमला है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पारदर्शिता दिखाने और डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करने की मांग की है, ताकि जनता और राजनीतिक दल उसका स्वतंत्र ऑडिट कर सकें। उन्होंने नागरिकों से वेबसाइट पर जाकर या मिस्ड कॉल देकर इस मुहिम में शामिल होने का आग्रह किया। कांग्रेस इसे लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई बता रही है।

सेवादल के प्रशिक्षण शिविर आज से, 20 हजार 'श्वेत सैनिक' होंगे तैयार

प्रदेश कांग्रेस सेवादल की ओर से कांग्रेस की विचारधारा, रीति-नीति और संगठन की संस्कृति से कार्यकर्ताओं को जोड़ने के उद्देश्य से सोमवार से प्रदेश के सभी जिलों में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविरों की शुरुआत हो रही है। यह अभियान 11 अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत कांग्रेस सेवादल करीब 20 हजार नए 'श्वेत सैनिक' तैयार करेगा। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह शिविर प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर होंगे, जिनमें राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े बुद्धिजीवी कार्यकर्ताओं को पार्टी के इतिहास, संस्कृति, सेवादल की भूमिका और आजादी में इसके योगदान की जानकारी देंगे। 

हम प्रचारक नहीं, विचारक तैयार करेंगे

शेखावत ने कहा कि हम प्रचारक नहीं, विचारक तैयार करेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस प्रचारक बनाता है, जो अपने स्वार्थ के लिए काम करते हैं, लेकिन हम ऐसे विचारक तैयार करेंगे, जो गांव-गांव जाकर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की अलख जगाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे 1923 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने श्वेत सैनिकों को तिरंगा और राष्ट्र की रक्षा की जिम्मेदारी दी थी, उसी प्रकार अब कांग्रेस सेवादल के प्रशिक्षित कार्यकर्ता लोकतंत्र और संविधान की रक्षा में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। ये कार्यकर्ता राहुल गांधी की सोच और संघर्ष के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery