Friday, December, 26,2025

राजस्थान में तैयारी, एआईसीसी पदाधिकारियों ने की समीक्षा

जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के जयपुर स्थित वॉर रूम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अजय माकन ने गुरुवार को 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली 'वोट चोर-गद्दी छोड़ महारैली' की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने की। इस दौरान डोटासरा ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से रैली की तैयारियों, प्रदेश में चल रहे 'संविधान बचाओ, वोट चोर-गद्दी छोड़' अभियान और एसआईआर (सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) प्रक्रिया में ब्लॉक लेवल एजेंट्स (बीएलए) की ओर से किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों से रैली में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं, नेताओं और वाहनों की पूरी सूची प्रस्तुत की गई। जूम मीटिंग के माध्यम से सभी जिलाध्यक्षों से भी तैयारियों की जानकारी ली गई। वेणुगोपाल और माकन ने प्रत्येक जिले से रैली में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिलाध्यक्षों से सीधा संवाद किया।

वोट चोरी अब राष्ट्रीय मुद्दाः वेणुगोपाल

वेणुगोपाल ने बैठक में स्पष्ट किया कि वोट चोरी कांग्रेस का मुद्दा नहीं, बल्कि पूरे देश का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि वोट चोरी हो रही है। इससे मतदाताओं का संवैधानिक अधिकार छीना जा रहा है। लोग अपनी पसंद की सरकार चुनने का हक खो रहे है। उन्होंने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस में साक्ष्यों के साथ वोट चोरी का मुद्दा उठाया, लेकिन केंद्र सरकार और चुनाव आयोग कोई जवाब नहीं दे रहे। वेणुगोपाल ने कहा कि चुनाव लड़ने वाली पार्टियों को मशीन रिडेबल वोटर लिस्ट नहीं दी जा रही। चुनाव आयुक्त पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकती यह कानून बना दिया गया। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया और कहा कि कांग्रेस पूरे देश में जन जागरण अभियान चलाएगी। राजस्थान की तैयारियों को लेकर वेणुगोपाल ने कहा कि दिल्ली के सबसे निकट राज्य होने के नाते राजस्थान से सबसे अधिक संख्या में लोग रैली में पहुंचेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी रामलीला मैदान समय से पहले पहुंचे। क्योंकि भाजपा शासित राज्यों में रास्ते में व्यवधान पैदा किए जा सकते हैं।

50 हजार से अधिक कार्यकर्ता पहुंचेंगे दिल्ली

डोटासरा ने दावा किया कि राजस्थान से देश में सबसे अधिक 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता और नेता रैली में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं और वाहनों की सूची पीसीसी को मिल चुकी है। रैली के लिए हर जिले में समन्वयक नियुक्त किए गए है। विधानसभा स्तर पर समन्वयक ब्लॉक और मंडल स्तर तक बैठकें कर चुके हैं। 12 से 14 दिसंबर तक सभी समन्वयक अपने क्षेत्रों में रहेंगे। जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं की यात्रा, भोजन और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेंगे और जिला प्रभारी निरंतर समन्वय बनाए रखेंगे।

'राजस्थान से बड़ी भागीदारी की उम्मीद'

एआईसीसी कोषाध्यक्ष अजय माकन ने उम्मीद जताई कि राजस्थान से रैली में बहुत संख्या में लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वे विशेष रूप से राजस्थान इसलिए आए क्योंकि उन्हें पूरा भरोसा था कि प्रदेश कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

जयपुर शहर से महारैली में करीब 4000 कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे

जयपुर शहर कांग्रेस की अलग से हुई बैठक में संभाग प्रभारी विवेक बंसल ने बताया कि जयपुर के हर विधानसभा क्षेत्र से करीब 500 कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे। इस प्रकार जयपुर शहर से कुल 4000 कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे। बैठक में रैली की बसें, भोजन, पानी और सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में एआईसीसी राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह, सचिन पायलट, सचिव एवं सह प्रभारी चिरंजीव राव, ऋत्विक मकवाना, पूनम पासवान, सचिव धीरज गुर्जर, दिव्या मदेरणा, रेहाना रियाज चिश्ती, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, सभी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (जूम के माध्यम से) जुड़े।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery