Tuesday, November, 25,2025

कांग्रेस में 'आया राम-गया राम' को 6 साल नहीं मिलेगा टिकट

जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने साफ किया है कि कांग्रेस में लौटने वाले नेताओं को छह साल तक चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब पार्टी में 'आया राम-गया राम' संस्कृति बर्दाश्त नहीं होगी। रंधावा मंगलवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान पूर्व मंत्री अमीन खान की वापसी पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी वापसी सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल की सिफारिश पर हुई है। रंधावा ने कहा कि ऐसे नेताओं को लाइन में लगकर पार्टी की सेवा करनी होगी। रंधावा के साथ मौजूद प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जिन लोगों को निष्कासित किया गया है, उन्हें 6 साल तक टिकट को लेकर नहीं सोचना चाहिए। इस दौरान रंधावा ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और अगले चुनाव में सरकार बनाएगी। रंधावा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उसे टाइमपास सरकार बताया। जोधपुर से पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जैसलमेर के मोहनगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रामजल सेतु लिंक परियोजना भाजपा का चुनावी जुमलाः जूली

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रामजल सेतु लिक परियोजना को भाजपा का चुनावी जुमला करार दिया। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी के तहत नवनेरा बांध का निर्माण कांग्रेस सरकार में पूरा हुआ था, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार केवल हवाई सर्वे कर रही है। जूली ने वन राज्य मंत्री संजय शर्मा के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वयंभू भागीरथ बने हैं, जबकि शर्मा कहते हैं कि यह योजना 2039 से पहले पूरी नहीं होगी। जूली ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 10 साल पहले ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन इसे अटकाने का काम किया।

विधायकों को काम चाहिए, लेकिन मंत्री सुन नहीं रहे: डोटासरा

गोविंद सिंह डोटासरा ने भी भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने सीएम के विधायकों, मंत्रियों और सांसदों से संवाद पर कहा कि दिल्ली से इशारा हो गया है और पर्ची बदलने वाली है, इसीलिए वे मिलन समारोह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायकों को काम चाहिए, लेकिन मंत्री सुन नहीं रहे। डोटासरा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को लेकर कहा कि किरोड़ी लाल मीणा ने बाढ़ से 80 मौतों का दावा किया, लेकिन सीएम चुप हैं।

डोटासरा के गमछे को जनता ने नकाराः पटेल

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने डोटासरा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि डोटासरा की खुद की कुर्सी खतरे में है। इसलिए वह इस तरह के बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि डोटासरा विधानसभा क्षेत्र से गायब हैं, जनता ने उनके गमछे को नकार दिया है। पटेल ने कहा, कांग्रेस में बदलाव होने वाला है। गुटबाजी में डूबी कांग्रेस को बीजेपी में भी ऐसा ही दिखाई देता है, लेकिन भाजपा पूरी तरह से एकजुट है। सरकार और संगठन दोनों मिलकर जनता को सुशासन देने में जुटे हैं। पटेल ने पूर्व सीएम गहलोत के खाद बीज की कमी के दावों को तथ्यहीन बताया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery