Tuesday, August, 12,2025

66 साल के कांग्रेसी को 6 दिन के कांग्रेसी ने निकलवाया: अमीन खान

जयपुर: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर व भारतीय सेना के सम्मान में कांग्रेस की बाड़मेर में सोमवार को जय हिंद रैली का आयोजन होगा, लेकिन रैली से पहले ही पूर्व मंत्री अमीन खान और कांग्रेस नेताओं के बीच घमासान शुरू हो गया है। 

पूर्व मंत्री अमीन खान ने कांग्रेस से निष्कासित करने पर नाराजगी जताते हुए बायतु विधायक और मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी तथा बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल को घेरते हुए कहा कि 66 साल के कांग्रेसी को 6 दिन के कांग्रेसी ने पार्टी से निकलवा दिया। खान ने कहा कि बेनीवाल ऑरिजनल कांग्रेसी नहीं है, 20 साल तक कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़े। वहीं, खान ने हरीश चौधरी पर मनमानी और बेईमानी करने के आरोप लगाए। इधर, अमीन के आरोपों का जवाब देते हुए उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि पार्टी नीतियों से चलती है। सबको पता है कि सहयोग किसने किया और किसने नहीं। मैंने शीर्ष नेतृत्व को हकीकत बता दी है, लेकिन निर्णय लेना सीनियर नेताओं का है।

फतेह खान को मजबूत करने के लिए हरीश ने बेईमानी की: खान

अमीन खान ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष फतेह खान पर शिव, चौहटन और जैसलमेर विधानसभा सीटें हारने का ठीकरा फोडा। उन्होंने कहा कि 1955 से कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य रहे, बेदाग छवि रखी, लेकिन हरीश चौधरी ने फतेह खान को मजबूत करने के लिए उनके खिलाफ चुनाव लड़वाया, जिससे पार्टी तीन सीटें हारीं। फतेह खान की सदस्यता बहाली को उन्होंने खुली बेईमानी बताया।

धर्म के नाम पर नफरत फैलाती है भाजपा: उम्मेदाराम बेनीवाल

उम्मेदाराम बेनीवाल ने प्रेसवार्ता में कहा कि बीजेपी हमेशा धर्म और सम्प्रदाय के नाम पर लोगों को लड़ाकर नफरत फैलाती है, ताकि सत्ता हासिल कर सके। बेनीवाल ने मदन राठौड पर विवादित बयानबाजी की आदत का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पृष्ठभूमि और चुनावी गतिविधियां किसी से छिपी नहीं है। बिना नाम लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी पर निशाना साधते हुए बेनीवाल ने कहा कि धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने उत्तरलाई एयरपोर्ट, जैसलमेर-बाड़मेर भांभर रेल परियोजना और बाखासर ड्राई पोर्ट की घोषणाओं का जिक्र किया, जो सिर्फ कागजों तक सीमित रहीं।

सेना के सम्मान में एकजुट होंगे दिग्गज

सेना के ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में बाड़मेर में हो रही जय हिंद रैली में रणदीप सिंह सुरजेवाला, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली, हरीश चौधरी सहित कई दिग्गज शामिल होंगे। रैली को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। दिल्ली से नेता विशेष विमान से बाड़मेर पहुंचेंगे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery