Thursday, December, 04,2025

अधिकारी न आपके, न हमारे... वे सरकार के होते हैं: मुख्यमंत्री

पाली/जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर तीखा जवाब देते हुए कहा कि गहलोत सरकार के समय आरएएस जैसी परीक्षाओं में नेताओं और उनके रिश्तेदारों का चयन होता था, जबकि आज गरीब, किसान और मजदूर परिवारों के बच्चे सफल हो रहे हैं। पाली जिले के बाली में 110 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि गहलोत इस बात का आरोप लगा रहे हैं कि वे उन्हीं अधिकारियों से काम करा रहे हैं जो उनके कार्यकाल में थे। इस पर भजनलाल ने पलटवार किया कि 'अधिकारी न आपके होते हैं, न हमारे... अधिकारी सरकार के होते हैं। लेकिन यही अधिकारी आपके समय युवाओं के सपनों को रौंदते थे। 19 में से 17 पेपर लीक करवाने वाले कौन थे? इसका जवाब गहलोत दें।

डबल इंजन सरकार सपने पूरा करेगी

मुख्यमंत्री ने आरएएस परिणामों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस बार ग्रामीण, गरीब और मजदूर परिवारों के बच्चों ने सफलता पाई है, जो इस सरकार के कामकाज में पारदर्शिता का प्रमाण है। 23 महीनों में ही सरकार ने ठोस काम करके दिखाया है। राइजिंग राजस्थान समिट में 35 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए, जिनमें से 7 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट जमीन पर उतर चुके हैं। गहलोत सरकार के समय कितने एमओयू क्रियान्वित हुए, यह जनता अच्छी तरह जानती है। 5 वर्षों में 4 लाख सरकारी और 6 लाख निजी क्षेत्र की नौकरियां देने का लक्ष्य है। अब तक 92 हजार नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं और दिसंबर में रोजगार उत्सव के दौरान और नियुक्तियां जारी होगी। उन्होंने युवाओं से कहा कि पिछली सरकार ने सपनों को रौंदा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार आपके सपने पूरा करेगी।

2 साल में पूर्व सरकार से ज्यादा काम

भजनलाल ने दावा किया कि 21 महीनों में पूर्व सरकार के पांच वर्षों की तुलना में सवा गुना फार्म पॉन्ड, ढाई गुना तारबंदी, ढाई गुना पशु चिकित्सालय अपग्रेड और चार गुना बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय विकसित किए गए हैं। कार्यक्रम में जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, सांसद मदन राठौड़ सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सीएम ने सभी से विकसित राजस्थान-विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने 63.60 करोड़ की लागत से जिला चिकित्सालय बाली के नए भवन निर्माण और 18.95 करोड़ से निष्क्रमणीय पशुपालक बालक आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery