Wednesday, November, 26,2025

'पीएसओ तक पहुंच चुकी है पुलिस... बड़ी मछलियां और मगरमच्छ भी नहीं बचेंगे'

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को विशेष विमान से जयपुर से जोधपुर पहुंचे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी आरएसएस की यहां होने वाली बैठक के लिए जोधपुर पहुंचे। जहां जोधपुर एयरपोर्ट पर सीएम भजनलाल शर्मा ने उन्हें रिसीव किया। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम भजनलाल ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि हमारी पुलिस अब पीएसओ तक पहुंच चुकी है, जो सबसे विश्वसनीय माने जाते हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि एसआईटी का गठन शपथ लेने के अगले ही दिन किया गया था और अब तक कई 'बड़ी मछलियों और मगरमच्छों' पर कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने पूरा विश्वास जताया कि इस मामले का सच सामने आ चुका है और जांच जारी रहेगी। सीएम ने कहा कि पेपर लीक करने वालों को हम किसी कीमत पर बख्शने वाले नहीं हैं। चाहे वह कितनी भी ऊंची जगह पर क्यों न हो। हमारी पुलिस ने अब तक ऐसे लोगों तक पहुंच बनाई है, जिनके बारे में किसी ने कभी सोचा भी नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि एसआईटी गठन के तुरंत बाद से ही जांच तेजी से चल रही है और इस मामले में कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ और जोधपुर के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहे।

कांग्रेस करती है सिर्फ वोट की राजनीति

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ वोट की राजनीति करती है, जबकि हमारी सरकार जनता के असली मुद्दों पर काम करती है। कांग्रेस ने कभी भी किसानों, मजदूरों, युवाओं या महिलाओं के वास्तविक मुद्दों को गंभीरता से नहीं उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का काम केवल बखेड़ा करना है, जबकि उनकी सरकार जनता के हित में काम करती रहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बारिश के चलते किसानों को राहत मिली है और अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इसके लिए सभी जिलों में अग्रिम वित्तीय सहायता भी भेजी जा चुकी है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सीएम शर्मा ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद् एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाए जाने वाला शिक्षक दिवस समाज में शिक्षक की महत्ता एवं उनके सम्मान को दर्शाता है। शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में ज्ञान का संचार करते हुए समाज और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला रखते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं और नीतियों के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में धरातल पर अभूतपूर्व सुधार हो रहा है। शिक्षकों की कड़ी मेहनत और समर्पण का इसमें अहम योगदान हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वे गुरुजनों के प्रति श्रद्धा एवं आदर की परम्परा को और अधिक मजबूत बनाएं।

कांग्रेस का काम सिर्फ बखेड़ा करना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को जोधपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है और किसान संतुष्ट है। उन्होंने बताया कि मंत्रियों और विधायकों को अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके विधायक जनता के बीच जाने के बजाय केवल बखेड़ा खड़ा करने में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा जनता की समस्याएं उठाने का मंच है, लेकिन कांग्रेस हमेशा वोट की राजनीति करती रही है। किसान, मजदूर, महिला और युवा के मुद्दों को कभी गंभीरता से नहीं उठाया गया, इसलिए जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार गरीब को गणेश मानते हुए जनता के हितों में काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी सुधार जैसे ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं। रोटी, कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत जरूरतों में राहत पहुंचाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery