Wednesday, November, 26,2025

गोपालपुरा फ्लाईओवर से गुर्जर की थड़ी तक बनेगी एलिवेटेड सड़क

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शमां अपने निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर में 320 करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। यह विकास कार्य ट्रैफिक सुधार के साथ-साथ सीवरेज, सड़क सुधार, नाला निर्माण सहित अन्य आवश्यकताओं को भी पूरा करेंगे। 29 सितंबर को सीएम शर्मा टॉक रोड स्थित गोपालपुरा फ्लाई ओवर से गुर्जर की थड़ी के बीच प्रस्तावित एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना 218.85 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी और लगभग 2.16 किलोमीटर लंबी होगी। एलिवेटेड रोड दोनों तरफ दो-दो लेन की होगी, जिसमें एक तरफ गोपालपुरा फ्लाईओवर से गुर्जर की थड़ी की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए और दूसरी तरफ गुर्जर की थड़ी से फ्लाईओवर की तरफ आने वाले वाहनों के लिए होगी। इस रोड के बनने से हजारों वाहन चालकों को भारी ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। यह एलिवेटेड रोड रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर से गुजरेगी और महेश नगर अस्मी फीट रोड के पास एक रैम्प व अंडरपास भी बनेगा, जिससे स्थानीय यातायात बाधित नहीं होगा।

गोपालपुरा से पत्रकार कॉलोनी तक बनेगी सड़क

11.72 करोड़ रुपए की लागत से 4.30 किलोमीटर लंबी 200 फीट चौड़ी सड़क का सुदृढीकरण और नवीनीकरण किया जाएगा। यह सड़क गोपालपुरा बायपास से पत्रकार कॉलोनी रोड तक बनेगी। इसे अगले वर्ष 7 जुलाई तक पूरा किया जाएगा। यह सड़क क्षेत्र की लगभग डेढ़ दर्जन कॉलोनियों के लिए मुख्य मार्ग का काम करेगी। वहीं, 3.39 करोड़ रुपए की लागत से अजमेर रोड से जयसिंपुरा रोड तक 2.60 किलोमीटर लंबा नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास भी 29 सितंबर को होगा। यह नाला मानसून के दौरान जलभराव की समस्या को कम करने में मददगार साबित होगा।

ये होंगे विकास कार्य

सांगानेर क्षेत्र के जोन 2 में 112.89 करोड़ रुपए की लागत से पृथ्वीराज नगर दक्षिण से जुड़े इलाकों में 61 किलोमीटर लंबाई में सीवर लाइन बिछाई जाएगी। स्वर्ण विहार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के तहत यह योजना 15,796 घरों और 30 कॉलोनियों जैसे विनायक विहार, दादू दयाल नगर, ऑफिसर्स कॉलोनी और सचिवालय विहार को लाभपहुंचाएगी। इसके अतिरिक्त 30 करोड़ रुपए की लागत से सांगानेर रेलवे स्टेशन पूर्व, वाटिका रोड और स्वर्ण विहार के आंशिक क्षेत्र में 10 किलोमीटर सीवर लाइन डाली जाएगी। जोन 3 में 41 किलोमीटर लंबाई में आंतरिक सीवर लाइन बिछाई जाएगी, जिससे 10,608 घरों को लाभ मिलेगा। इसमें श्री नगर, सूरज नगर, अजीत नगर, गणपति नगर, कल्याण नगर और सरिता विहार जैसी कॉलोनियां शामिल हैं।

मदरामपुरा कच्ची बस्ती में भी बनेगी सड़क

मदरामपुरा कच्ची बस्ती में मुख्य एप्रोच सड़क व आंतरिक सड़क निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखी जाएगी। यह 1.22 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। साथ ही इस्कॉन रोड पर मीडियन रेलिंग लगाने और सड़क के दोनों तरफ टाइल्स लगाने के कार्य का भी शिलान्यास होगा, जिसका बजट 2.84 करोड़ रुपए है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery