Friday, September, 26,2025

पांच साल में 50 करोड़ पौधे लगाकर प्रदेश को बनाएंगे हरा-भराः सीएम

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को टोंक जिले के टोडारायसिंह में 'एक पेड़ मां के नाम' और 'हरियालो राजस्थान' अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की संस्कृति में प्रकृति का विशेष महत्व है। हमारी परंपरा में पेड़, पहाड़ और जल स्रोतों की पूजा की जाती है।

टोडारायसिंह की धरती पर भोलेनाथ का मंदिर, बीसलपुर बांध और हरियाली से आच्छादित पहाड़ियों इस भावना को जीवंत करती हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक प्रदेश में 18.5 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं। इस वर्ष का 11 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पहले ही पार हो चुका है। उन्होंने घोषणा की कि अगले पांच वर्षों में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही अरावली पर्वतमाला को हरा-भरा बनाने के लिए 250 करोड़ रुपए की योजना पर कार्य किया जा रहा है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जल, बिजली और कृषि के क्षेत्र में राज्य सरकार कई महत्वाकांक्षी योजनाओं पर काम कर रही है। ब्राह्मणी नदी को बीसलपुर बांध से जोड़ने और माही बांध को जवाई से जोड़ने जैसी परियोजनाएं प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश के 22 जिलों में किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है और 2027 तक पूरे राज्य में यह सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अब किसान केवल अन्नदाता नहीं, बल्कि ऊर्जादाता भी बनेंगे। पशुपालकों को सशक्त बनाने के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण सुविधा भी दी जा रही है। कार्यक्रम में पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल, ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर, विधायक रामसहाय वर्मा, राजेंद्र गुर्जर, जितेंद्र गोठवाल, शत्रुघ्न गौतम, रामस्वरूप लांबा और जिला प्रमुख सरोज बंसल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

अतिरिक्त टैरिफ से उत्पन्न स्थिति और समाधान पर चर्चा

सीएम ने मुख्यमंत्री कार्यालय में आभूषण, टेक्सटाइल, लेदर और हैंडीक्राफ्ट उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ से उत्पन्न चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा करना रहा। बैठक मैं मुख्यमंत्री ने उद्योग प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श कर टैरिफ के प्रभाव को कम करने और इन क्षेत्रों को सशक्त बनाने की रणनीति पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन उद्योगों को सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो राजस्थान की अर्थव्यवस्था और रोजगार सूजन में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। सीएम ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार केंद्र सरकार और वाणिज्य मंत्रालय के साथ मिलकर वैकल्पिक बाजारों जैसे ब्रिटेन, जापान, दक्षिण कोरिया और मध्य पूर्व के देशों में निर्यात बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। इसके अतिरिक्त, छोटे और मध्यम उद्यमियों को वित्तीय सहायता और लॉजिस्टिक सुविधाएं प्रदान करने की योजना पर भी विचार किया गया।

महर्षि दधीचि जयंती सप्ताह की शुरुआत, सीएम ने किया स्टीकर विमोचन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महर्षि दधीचि जयती से पूर्व सीएमओ में रक्तदान, नेत्रदान और देहदान जागरूकता स्टीकर का विमोचन किया। यह स्टीकर राजस्थान प्रांतीय दाधीच ब्राह्मण सभा द्वारा हर वर्ष जनजागरण हेतु जारी किए जाते हैं। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष पं. राघव शर्मा 'दधीच', महामंत्री गिरधर दधीच, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। इस बार 51,000 स्टीकरों का वितरण किया जाएगा। स्टीकर विमोचन के साथ ही दधीचि जयंती सप्ताह के कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है, जिसमें वृक्षारोपण, पूजन-पाठ, महाआरती व समाज बंधुओं का सम्मान समारोह आयोजित होंगे। मुख्य आयोजन 31 अगस्त को जयपुर स्थित दधीचि सर्किल पर महर्षि दधीचि की प्रतिमा पूजन के साथ संपन्न होगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery