Wednesday, November, 26,2025

डबल इंजन सरकार मंदिर-तीर्थ विकास को प्रतिबद्ध

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को अपने दो दिवसीय डीग दौरे की शुरुआत पूंछरी का लौठा स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में सपत्नीक दर्शन कर की। यह दौरा मुड़िया पूर्णिमा मेले के अवसर पर आयोजित किया गया, जहां सीएम ने पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री ने सप्तकोसी गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं से मुलाकात की, प्याऊ पर जल सेवा की और भंडारे में प्रसादी वितरित
की। उन्होंने मंदिर परिसर में विश्राम स्थली और व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। सीएम ने बताया कि वे पिछले 25 वर्षों से मुड़िया पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं की सेवा करते आ रहे हैं। इस परंपरा को निभाते हुए उन्होंने इस बार भी अपने हाथों से श्रद्धालुओं को शीतल जल पिलाया। सीएम ने हेलीकॉप्टर से गिरिराज जी की परिक्रमा की और पूंछरी का लौठा स्थित श्रीनाथ जी एवं मुकुट मुखारविंद मंदिर में विशेष पूजा की।

गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं

श्रीनाथ जी मंदिर परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं और उनका मार्गदर्शन जीवन का आधार होता है। उन्होंने बताया कि वे 25 वर्षों से मुड़िया पूर्णिमा के अवसर पर गिरिराज जी की परिक्रमा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'विकास और विरासत' दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार मंदिरों और तीर्थ स्थलों के समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

गुरुओं का करेंगे सम्मान

गुरु पूर्णिमा पर गुरुवार को मुख्यमंत्री भरतपुर जिले के लुधावई स्थित हनुमान मंदिर में गुरुओं का सम्मान करेंगे और विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वे जनसंपर्क और प्रशासनिक कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिरों के आस-पास पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। डीग में मुख्यमंत्री के आगमन पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, विधायक बहादुर सिंह कोली, नौक्षम चौधरी, भरतपुर संभागीय आयुक्त डॉ. टीना सोनी सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery