Monday, April, 07,2025

सीआईआई-वाईआई का इंटरेक्टिव सत्र पारिवारिक व्यवसाय में नवाचार से मिलती है सफलताः सुमित काबरा

जयपुर: सीआईआई-यंग इंडियंस जयपुर चैप्टर ने शुक्रवार को आरआर ग्लोबल के प्रमोटर डायरेक्टर सुमित काबरा के साथ एक इंटरेक्टिव सत्र का आयोजन किया। इस सत्र में पारिवारिक व्यवसाय में नवाचार और परंपरा के संतुलन पर चर्चा की गई।

सत्र के दौरान सुमित काबरा ने कहा, 'एक मजबूत विरासत वाले पारिवारिक व्यवसाय में प्रवेश करना और उसमें अभिनव बदलाव लाना चुनौतीपूर्ण तो है, लेकिन यह व्यवसाय को उसकी जड़ों का सम्मान करते हुए आगे बढ़ाने का अवसर भी प्रदान करता है।' उन्होंने पारिवारिक व्यवसायों में खुले संचार, नवाचार और परंपरा के संतुलन की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि 'जब सोच समझकर नवाचार किया जाता है, तो यह व्यवसाय के भविष्य को सुरक्षित रख सकता है और उन मूल्यों को भी बरकरार रखता है, जिन्होंने इसे सफल बनाया है।' वाईआई जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष मोहित जाजू ने कहा कि 'पारिवारिक व्यवसाय कई संपन्न अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़ होते हैं। ये व्यवसाय परंपरा और नवाचार को मिलाकर लंबे समय तक टिकने वाली व्यावसायिक सफलता का उदाहरण पेश करते हैं। उनकी असली ताकत न केवल धन सृजन में, बल्कि रिश्तों को पोषित करने और पीढ़ियों से आगे मूल्यों को बनाए रखने की उनकी प्रतिबद्धता में होती है।

वाईआई सीआईआई का अभिन्न अंगः 'वाईआई जयपुर चैप्टर के सह-अध्यक्ष राहुल कलानी ने यंग इंडियंस (वाईआई) संगठन की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 'वाईआई, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का अभिन्न अंग है, जिसे 2002 में स्थापित किया गया था। इसका उद्देश्य युवा उद्यमियों और पेशेवरों को एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है।' वर्तमान में वाईआई के भारत में 71 चैप्टर हैं और इसमें 21-45 वर्ष की आयु के प्रगतिशील भारतीय सदस्य शामिल हैं। इसमें दूसरी और तीसरी पीढ़ी के उद्यमियों के साथ-साथ पेशेवर और स्टार्टअप संस्थापक भी जुड़े हैं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा उद्यमियों और स्टार्टअप फाउंडर्स ने भाग लिया और पारिवारिक व्यवसायों में नवाचार, नेतृत्व और सफलता के नए आयामों पर चर्चा की।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery