Thursday, January, 29,2026

BJP ने पुलिस को पुरस्कृत करने की कही बात, कांग्रेस ने घेरा

जयपुर: जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने के विवाद पर भड़की हिंसा के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा नेताओं ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सराहना की, जबकि कांग्रेस ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री की तुरंत संज्ञान लेने की प्रशंसा करते हुए कहा कि दो दशक पहले भी चौमूं में इसी तरह के हालात बिगड़े थे और कर्फ्यू लगा था, लेकिन इस बार शांति बनाए रखने के पुख्ता इंतजाम किए गए। राठौड़ ने एसएचओ प्रदीप शर्मा को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत करने की मांग की और कांग्रेस पर निशाना साधा कि कुछ नेताओं को हर घटना में राजनीतिक फायदा नजर आता है। उन्होंने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें हर दंगे में वोट की फसल नजर आती है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

पूर्व विधायक सीएम से मिले, सर्च ऑपरेशन चलाकर संदिग्ध हथियार तलाशने की मांग

भाजपा से पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर घटनाक्रम की जानकारी दी और पथराव को निंदनीय बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोपियों के घरों पर सर्च ऑपरेशन चलाकर संदिग्ध हथियार तलाशने की सलाह दी। रामलाल की सीएम से हुई मुलाकात के बाद पुलिस ने संबंधित इलाके में रविवार को ड्रोन से निगरानी की। वहीं, कांग्रेस की ओर से गोविंद सिंह डोटासरा और विधायक अमीन कागजी ने पुलिस पर सवाल उठाए। डोटासरा ने कहा कि चौमूं एसएचओ चुनाव लड़ना चाहते हैं, जबकि कागजी ने पुलिस की भूमिका पर उंगली उठाई और उनकी गलती बताई। इस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।

उपद्रव मामले में 19 आरोपियों को भेजा जेल, अन्य की तलाश जारी... इंटरनेट सेवा शुरू

विवाद की शुरुआत 25 दिसंबर देर रात मुख्य बस स्टैंड स्थित कलंदरी मस्जिद के बाहर सड़क किनारे पड़े पत्थर हटाने से हुई। ट्रैफिक सुधार के लिए प्रशासन की सहमति से पत्थर हटाए गए, लेकिन रेलिंग लगाने का काम शुरू होते ही 26 दिसंबर तड़के करीब 3 बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने विरोध किया और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में 11 पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज कर स्थिति नियंत्रित की। घटना के बाद इलाके में इंटरनेट सेवाएं रविवार सुबह तक बंद रहीं, ताकि अफवाहें न फैलें। पुलिस ने ड्रोन से निगरानी की और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की। अब तक 34 उपद्रवियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई। 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें 8 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्तार अली, आकिब, मोहसीन खान, उमरबेग, जहीन खान, हैदर अली, समीर, आबिद, सलमान, अरबाज, कामरान, ताहिर आलम, जाबाज, फस्दीन, शाहरुख, फैजान खान, जावेद खान, जावेद कुरैशी और वसीम कुरैशी शामिल हैं। डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देश पर अतिरिक्त बल तैनात है और फ्लैग मार्च किया गया। मामले में पुलिस अन्य उपद्रवियों की तलाश कर रही है और शांति बनाए रखने के लिए सतर्क है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery