Friday, April, 18,2025

समर्थक पार्टी का होता है व्यक्ति का नहीं', उग्र नहीं हों समर्थक

जयपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नई दिल्ली में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को पार्टी की ओर से दिए गए नोटिस पर प्रतिक्रिया दी।

किरोड़ी के समर्थकों की प्रतिक्रिया के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि उनके समर्थकों को भी उम्र होने की जरूरत नहीं है।। हम सब एक हैं। सभी साथ बैठते हैं, चर्चा
करते हैं। यह हमारे परिवार का मामला है। समर्थक पार्टी कर होता है किसी एक व्यक्ति का नहीं होता। भाजपा का संगठनात्मक ढांचा केहद सशक्त और अनुशासित है। संगठन में समुचित व्यवस्था बनाए रखना आवश्यक है। इसमे संगठन एकजुट, अनुशासन और स्थिर रहने के साथ अपने उद्देश्यों की पूर्ति कर पाता है। इसलिए किरोड़ी का मामला पूरी तरह से संगठन परिवार का आंतरिक मुद्दा है, इसे परिवार के भीतर ही सुलझाने की प्रक्रिया नारी है। राठौड़ ने इस मामले में मीडिया ट्रायल न करने का अनुरोध करते हुए कहा कि हर राजनीतिक संगठन के भीतर कुछ मुद्दे उभरते हैं, जिन्हें संगतन के सिद्धातों और मूल्यों के आधार पर सुलझाया जाता है। हमारे समर्थक संगठन के अनुशासन की पालना करते हैं। भाजपा समर्थक पार्टी हितैषी हैं और किसी भी प्रकार की अनियमितता में विश्वास नहीं रखते हैं, हम सब एकजुट हैं। हमारा और हमारे पार्टी के समर्थकों का उद्देश्य प्रदेश के विकास में योगदान देना है।

परिवार में कई बार हो जाते हैं मतभेदः यूडीएच मंत्री खर्रा:

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विनोडीलाल मीणा को पार्टी की और से दिए गए नोटिस के मामले को लेकर कहा कि जिस तरह परिवार में कई बार मतभेद हो जाते हैं, उसी तरह पार्टी में भी हो जाते हैं। यह पार्टी का निजी मामला है। खरों ने मंगलवार की पाली दौरे के दौरान यह बात कही। खरों ने कहा-पार्टी में अनुशासन जानी है। अगर पार्टी महसूस करती है कि अनुशासन लोहा है, तो नोटिस दिया है। वे जवाब देंगे, उस पर मंथन होगा। जवाब संतोषजनक होगा तो कार्रवाई टल जाएगी। असंतोषजनक जवाब पर आगे कार्रवाई करेंगे।

भाजपा किरोड़ी लाल मीणा के पीछे पड़ी: जूली:

इस मामले में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड ने कैबिनेट मंत्री किनोड़ी लाल मीणा को नोटिस दिया है। 7 फरवरी को गृह राज्यमंत्री अवाहर सिंह बेदम विधानसभा के बाहर मीडिया को बयान देते हैं कि उन्होंने किरोड़ी का ऐसा कोई बयान नहीं सुना। उन्होंने लिखा कि नोटिस में मदन राठौड़ कहते हैं कि किरोडी का बयान असत्य है। अगर बयान असत्य था, तो 7 फरवरी की मुख्यमंत्री ने सदन के पटल पर यह क्यों नहीं कहा कि किरोड़ी मीणा के आरोप असाय हैं। इसका मतलब है कि दाल में कुछ काला है। जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री जब तक इस विषध में सदन के पटल पर बयान नहीं देंगे, हम सदन नहीं चलने देंगे। बजरी घोटाले के आरोपों के बाद से ही भाजपा किरोड़ी के पीछे पहीं हुई है। इसलिए ही उनका फोन टैप करवाया जा रहा है, जिससे सस्कार पता कर सके कि उन तक राज कौन पहुंचा रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery