Monday, August, 11,2025

प्रदेशभर में साधु-संतों, गुरुओं का होगा सम्मान

जयपुर: भाजपा ने गुरु पूर्णिमा पर प्रदेशभर में साधु-संतों, धर्म गुरुओं और आश्रमों में निवास करने वाले महापुरुषों का सम्मान करने का निर्णय लिया है। यह विशेष आयोजन 10 जुलाई को राजस्थान के हर जिले, शहर और गांव में आयोजित होंगे। इस कार्यक्रम में सांसद, विधायक, महापौर, जिला प्रमुख, पार्षद से लेकर बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ता शामिल होंगे। ये सभी अपने-अपने क्षेत्रों में मठ, मंदिर, आश्रम, गुरुद्वारा और अन्य धार्मिक स्थलों पर जाकर गुरुओं का सम्मान करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को आयोजित प्रदेश स्तरीय वर्चुअल बैठक में इस कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की। उन्होंने कहा कि गुरु परंपरा भारत की आत्मा और सनातन संस्कृति का मूल आधार है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल गुरुओं के प्रति श्रद्धा व्यक्त करना है, बल्कि सनातन परंपरा के संरक्षण और संवर्धन को भी बढ़ावा देना है।

श्रीफल और माला से करेंगे सम्मान

राठौड़ ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता इस दौरान साधु-संतों, कथा वाचकों, मंदिरों के पुजारियों और आश्रमों में रहने वाले महापुरुषों का श्रीफल, शॉल और माला से सम्मान करेंगे। इसके साथ ही, इन कार्यक्रमों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जाएगी ताकि युवा पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने के लिए प्रेरित हो।

सभी वर्गों के धर्म गुरुओं को होगा समर्पित

कार्यक्रम संयोजक डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि यह सम्मान समारोह सनातन संस्कृति के सभी संत-महात्माओं के साथ-साथ सिख और जैन धर्म के गुरुओं को भी समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता और मुख्यमंत्री से लेकर पार्षद तक सभी इस पहल में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। यह कार्यक्रम सामाजिक कर्तव्य के निर्वहन के साथ-साथ सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। सह संयोजक सौरभसारस्वत ने बताया कि पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि संतों से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे, जिससे समाज में एकता और श्रद्धा का संदेश प्रसारित होगा। इस अवसर पर आयोजित वर्चुअल बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और पार्टी के 44 जिलाध्यक्षों सहित अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery