Tuesday, August, 12,2025

गेट नम्बर 10 खोलकर 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी

जयपुर: टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध इतिहास रचते हुए पहली बार जुलाई माह में अपनी पूर्ण भराव क्षमता 315.50 RL मीटर तक पहुंचकर छलक गया। गुरुवार को इस ऐतिहासिक अवसर पर स्काडा सिस्टम के जरिए गेट नंबर 10 खोला गया, जिससे डाउनस्ट्रीम में लगभग 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू हुई। यह बांध के निर्माण के बाद आठवीं बार है जब इसके गेट खोले गए हैं और पहली बार ऐसा हुआ है जब लगातार दूसरे वर्ष गेट खोले गए। गेट खोलने से पहले विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिसमें विधायक राजेंद्र गुर्जर और टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने हिस्सा लिया। स्काडा सिस्टम के बटन दबाकर गेट खोलते समय प्रशासनिक और जल संसाधन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनास नदी के किनारे बसे गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया गया और बहाव क्षेत्र में आवाजाही पर रोक लगा दी गई। बीसलपुर बांध के अधीक्षण अभियंता प्रहलाद राय खोईवाल ने जानकारी दी कि यह बांध जयपुर, अजमेर और टोंक जिले के लगभग एक करोड़ लोगों को पेयजल और 81,800 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई जल उपलब्ध कराता है।

नवनेरा बैराज के खोले गए तीन गेट

कोटा जिले में राम जल सेतु लिंक परियोजना से जुड़ा नवनेरा बैराज भी भर चुका है और इसके गेट गुरुवार शाम 6:30 बजे खोले गए। जल प्रबंधन विभाग के अनुसार गेट नंबर 11 को 1.5 मीटर, गेट 12 को 3 मीटर और गेट 13 को 1.5 मीटर तक खोलकर लगभग 600 क्यूसेक पानी छोड़ा। बैराज की कुल भराव क्षमता 226.65 मिलियन क्यूबिक मीटर है, जो अब लगभग 70 प्रतिशत तक भर चुका है।

प्रकृति की कृपा, प्रदेश में खुशहाली की वर्षा: सीएम भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुशी जताते हुए कहा कि श्री गिरिराज जी महाराज की अनुपम कृपा से पवित्र सावन माह में बीसलपुर बांध का पूर्ण रूप से भरना अत्यंत हर्ष का विषय है। यह पहली बार है, जब जुलाई माह में पूर्ण विधि-विधान के साथ बांध का गेट खोला गया है। उन्होंने 'वंदे गंगाः जल संरक्षण-जन अभियान' के सुखद परिणामों की सराहना करते हुए कहा कि इससे प्रदेश में जल की प्रचुरता, किसानों, पशुपालकों और आमजन के लिए समृद्धि और संभावनाओं की नई राह खुलेगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery