Thursday, April, 17,2025

गर्मी से पहले पेयजल व्यवस्था हो सुचारूः यादव

जयपुर: केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री तथा अलवर सांसद भूपेंद्र यादव, पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने मंगलवार को अलवर जिले के मिनी सचिवालय सभागार में आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर पेयजल प्रबंधन की समीक्षा बैठक लेकर निर्देश दिए कि जिले के नागरिकों को सुचारू पेयजल आपूर्ति के साथ समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रो-एक्टिव रहकर टीम भावना के साथ कार्य करें। केंद्रीय मंत्री यादव ने अलवर जिले में आगामी ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत पेयजल आपूर्ति के लिए तैयार किए गए तत्कालीन प्रकृति एवं दीर्घकालीन प्रकृति की कार्य योजना की समीक्षा कर उन्होंने निर्देश दिए कि अलवर शहर में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत स्वीकृत कराए गए अतिरिक्त 69 ट्यूबवेल को मार्च माह में ही चालू कराए तथा 109 चिह्नित ट्यूबवेल को यथाशीघ्र गहरा कराएं ताकि पेयजल उपलब्धता में वृद्धि हो सके।

प्रभावी मॉनिटरिंग पर दिया जोर

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर प्रभावी मॉनिटरिंग रखने पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि अलवर जिले के नागरिकों की पेयजल समस्या के समाधान के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम को वार रूम की तर्ज पर संचालित कराएं। आने वाली शिकायतों व उसके निराकरण का रिकॉर्ड संधारित किया जाएं। पेयजल समस्या के निराकरण के लिए आधुनिक तकनीक को भी उपयोग में लेवें, जिसके तहत 'अतुल्य अलवर' पोर्टल का उपयोग तथा वाट्सएप नंबर आदि का भी उपयोग लेवें। पेयजल टैंकर की मॉनिटरिंग जीपीएस पद्धति से प्रभावी रूप में करें।

अवैध कनेक्शन पर हो एक्शन

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने निर्देश दिए कि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल उपकरण खराब होने पर 24 घंटे में ठीक किया जाएं, जिसके लिए अभी से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से हो, इसके लिए राइजिंग मैन लाइन में किए गए अवैध कनेक्शनों हटाने की कार्रवाई करें।

पेयजल घोषणाओं व भूमि जल रिचार्ज की समीक्षा

केंद्रीय मंत्री यादव ने सिलीसेढ झील के पास ट्यूबवेल से अलवर शहर में पेयजल आपूर्ति व नटनी का बारा के पास ट्यूबवेल से पेयजल की आपूर्ति, भाखेडा बांध सहित रामसेतु (संशोधित ईआरसीपी) आदि के कार्यों तथा भूमि जल रिचार्ज के कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि उक्त कायों की निविदा प्रक्रिया को समयबद्ध पूर्ण कराकर कार्यों को चालू कराएं। उन्होंने कहा
कि रामसेतु योजना से जिले की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होगा इस पर तेजी से कार्य चल रहा है। वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने अलवर शहर के ग्रीष्म ऋतु के दौरान पेयजल प्रबंधन के लिए राज्य सरकार से स्वीकृत कराए गए ट्यूबवेल व उनके विधायक कोष से स्वीकृत किए गए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery