Friday, September, 26,2025

नियति की क्रूरता... 7 मौत के बाद अब नदी में समाई तीन जिंदगियां

जयपुर/भीलवाड़ा: शाहपुरा क्षेत्र के फूलिया कला गांव में दिल दहला देने वाली दोहरी त्रासदी ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। जयपुर के शिवदासपुरा में एक दिन पहले हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद सोमवार सुबह उनका अंतिम संस्कार कर नदी में नहाने गए युवक डूब गए। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि चार को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया। हादसे के 3 घंटे बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। इससे गुस्साए लोगों ने शाहपुरा-जयपुर रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर जिला कलेक्टर जसमीत संधू, एएसपी राजेश आर्य, डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर जाम खुलवाया।

जानकारी के अनुसार जयपुर के शिवदासपुरा में 14 सितंबर की सुबह हुए कार हादसे में 7 मृतकों में से 4 लोग भीलवाड़ा के शाहपुरा निथत फूलिया कला गांव के रहने वाले थे। सोमवार सुबह गांव में इनका अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद सभी लोग नहाने के लिए खारी नदी में उतरे। इस दौरान विजय प्रताप सिंह (30), मुकेश गोस्वामी (25), महेंद्र माली (25), बरदी चंद माली (34), महेश शर्मा (35), राकेश माली (28), जीवराज माली (30) गहरे पानी में डुचने लगे। लोगों ने राकेश, जीवनराज, विजय प्रताप सिंह, मुकेश गोस्वामी को किसी तरह बचा लिया। वहीं, दूबने से झोश, महेंद्र और बरदी चंद की मौत हो गई है। कुछ देर बाद डेड बॉडी निकाल ली गई।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

हादसे के बाद तीन घंटे तक प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने शाहपुरा-जयपुर हाईवे को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शीघ्र रेस्क्यू के निर्देश दिए।

एक साथ उठीं 4 अर्थियां, गांव में पसरा मातम

जयपुर में हुए हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया और रातभर ग्रामीण अशोक के घर पर जुटे रहे। सौगतार सुबह चारों के शव गाव में पहुंचे तो हर किसी की आंखें नम हो गई। गांव के लोग एक
ही बात कह रहे थे कि सात दिनों में एक साथ चार पीढ़ियां खत्म हो गई। सुबह एक साथ चार अधियां निकली। गांव में धनेश्वर रोत स्थित श्मशान में इनका अंतिम संस्कार किया गया।

7 दिन में उजड़ा परिवार

जानकारी के अनुसार 8 सितंबर को पूलिया कला गांव निवासी अशोक उर्फ कालूराम वैष्णव के पिता गोपाल वैष्णव का निधन हुआ था। इसके बाद परिवार ने 12 सितंबर को हरिद्वार जाकर अस्थि विसर्जन किया। लौटते समय 14 सितंबर की सुबह जयपुर के शिवदासपुरा में उनकी कार ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में अशोक वैष्णव (47), पली सीमा देवी (45), बेटा रोहित (23) और पोता गजराज (6) की गौके पर ही मौत हो गई थी। इसी हादसे में कार में सवार सांगानेर के वाटिका निवासी अशोक की भतीजी मधु वैष्णव, उसके पति रामराज वैष्णव और उनके 14 महीने के बेटे रुद्र की भी गौत हो गई थी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery