Friday, September, 26,2025

शेखावाटी की हवेलियां हमारी अनमोल धरोहर... संरक्षण हमारा सामूहिक दायित्व

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित शेखावाटी विरासत संरक्षण संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 के बजट में शेखावाटी हवेली संरक्षण योजना की घोषणा की गई है। इसके तहत झुंझुनूं, सीकर और चूरू जिलों में अब तक 662 ऐतिहासिक हवेलियों को चिह्नित किया गया है। इन हवेलियों को हेरिटेज वॉक, सांस्कृतिक केंद्र, आर्ट गैलरी, होम स्टे और टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि भविष्य में कोई भी ऐतिहासिक हवेली या धरोहर नहीं तोड़ी जाए, इसके लिए जिला कलेक्टर जिम्मेदारी लें। साथ ही, रामगढ़, नवलगढ़, मंडावा, खेतड़ी, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर और महनसर कस्बों की विरासत को संरक्षित और विकसित करने के लिए विभिन्न
विभागों की ज्वॉइंट कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी दीर्घकालिक कार्ययोजना बनाकर आधारभूत ढांचे और पर्यटन विकास पर काम करेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अब तक शेखावाटी क्षेत्र में पर्यटन को लेकर 58 एमओयू हो चुके हैं, जिनसे निवेश और रोजगार दोनों बढ़ेंगे।

कोलकाता, हैदराबाद और सूरत जैसे शहरों में राइजिंग राजस्थान कॉन्क्लेव आयोजित कर हवेली मालिकों और अन्य हितधारकों से सीधा संवाद किया जाएगा। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि सरकार बजट घोषणाओं को गंभीरता से लागू कर रही है। हवेलियों के मूल स्वरूप को बनाए रखने के लिए बाइलॉज लागू किए गए हैं और संरक्षणविदों का पैनल भी तैयार किया गया है। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, मुख्य सचिव सुधांश पंत समेत पर्यटन, वित्त, स्वायत्त शासन और नगरीय विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, शेखावाटी क्षेत्र के हवेली मालिक, टूर ऑपरेटर मौजूद रहे।

मंडियों में विकास के काम होंगे तेज

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने कृषि क्षेत्र में तकनीक को बढ़ावा देने और कृषि उपज मंडी समितियों के विकास के लिए ठोस कदम उठाए हैं। प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में 15 करोड़ से अधिक के विकास कार्य जल्द शुरू होंगे। इसमें मंडी यार्ड का निर्माण, संपर्क सड़कों का सुधार और विद्युत व्यवस्था को मजबूत करना शामिल है। बीकानेर की बज्जू, नोखा, रावला, चाकसू, फलोदी, श्रीकरणपुर और बिजयनगर जैसी मंडियों में ये कार्य होंगे। सिरोही में भी फल-सब्जी मंडी यार्ड की स्थापना की जाएगी ताकि किसानों को स्थानीय स्तर पर बेहतर विपणन का अवसर मिल सके। इसके लिए गौण मंडी यार्ड की सीमाओं को अधिसूचित करने का भी अनुमोदन किया गया है।

सीएम भजनलाल ने की जनसुनवाई

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर नियमित जनसुनवाई की। उन्होंने महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की समस्याओं को पहले सुना और अधिकारियों को तुरंत समस्या समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आए मामलों की संबंधित विभागों से जानकारी ली जाए और जनता को उनके समाधान के बारे में नियमित जानकारी दी जाए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery