Tuesday, August, 12,2025

BAP पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार और झूठ से हुआ, सच सामने आयाः भाजपा

जयपुर: बागीदौरा से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल के 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े जाने के मामले में सियासत तेज हो गई है। भाजपा नेताओं ने बीएपी और पटेल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर निशाना साधा है। वहीं, कांग्रेस और बीएपी ने इसे भाजपा सरकार की साजिश करार देते हुए पलटवार किया।

भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने कहा है कि बीएपी का जन्म ही भ्रष्टाचार और झूठ से हुआ है। इस घटना ने पार्टी का असली चेहरा उजागर दिया। वहीं, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए, लेकिन इस मामले में साजिश की बू आ रही है, जिस सवाल के लिए रिश्वत मांगी गई, उसका जवाब सरकार दे चुकी है। फिर 2.5 करोड़ रुपए देने की बात क्यों? यह विधायक की सदस्यता रद्द करने की कोशिश है।

कोर्ट के निर्णय के आधार पर होगी कार्रवाई: विधानसभा अध्यक्ष देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। देवनानी ने कहा कि एसीबी ने विधायक को हिरासत में लिया है। कानून अपना काम करेगा। कोर्ट इस प्रकरण को लेकर क्या निर्णय देती है, उसी के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि कुछ लोग सत्ता का दुरुपयोग कर जनता के हितों से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है।

एसीबी मेहर को लेकर सही तथ्य रखेः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

इस मामले पर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कहीं भी भ्रष्टाचार होता है, तो उसे पकड़ा जाना चाहिए और सख्त सजा मिलनी चाहिए। एसीबी को इस बात की भी जांच करनी चाहिए कि माइंस का काम करने वाले व्यक्ति के पास इतना पैसा कहां से आया? कांग्रेस विधायक घनश्याम मेहर पर लगे आरोपों को लेकर डोटासरा ने कहा कि जिस व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं वो मेहर से चुनाव हार चुका है। कल कोई किसी का भी नाम ले लेगा तो वो आरोपी थोडे ही बन जाएगा। बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े व्यक्ति का इस तरह से प्रलोभन देना कई सवाल खड़े करता है, इसलिए एसीबी को जनता के सामने सही तथ्य रखने चाहिए।

डर की राजनीति कर माहौल खराब कर रहे हैं: सांसद रावत

सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने कहा कि बीएपी नेता राजकुमार रोत सहित कुछ लोग आदिवासी क्षेत्र में डर और धमकी की राजनीति कर माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड से आए कुछ लोग राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। रावत ने कहा कि स्वार्थी नेता आदिवासियों को मोहरा बना रहे हैं, जिनकी विधायकी खत्म होनी चाहिए। उन्होंने पटेल पर दूर के क्षेत्र का सवाल उठाकर परेशान करने का आरोप लगाया।

नेता प्रतिपक्ष और पायलट ने साधा सरकार पर निशाना

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मामले में कहा कि बीएपी दक्षिणी राजस्थान में आदिवासी समुदाय की आवाज बनकर उभरी है। इस कार्रवाई से उसकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो रही है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने उदयगपुर में कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, लेकिन इस मामले की तथ्यात्मक जांच जरूरी है। राजनीति में स्वच्छता होनी चाहिए, पर ऐसी घटनाएं आशंका पैदा करती हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery