Wednesday, August, 13,2025

विधायक समेत चारों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करेगी एसीबी

जयपुर: 20 लाख रुपए की घूस लेते एसीबी की गिरफ्त में आए बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल के मामले में नया खुलासा हुआ है। एसीबी को बरामद 20 लाख रुपए में 30 हजार रुपए कम मिले हैं। जांच में सामने आया है कि रिश्वत के रुपए विधायक ने अपने भाई विजय कुमार पटेल और उसने पीए रोहित को दिए थे। रोहित ने अपने मामा जसवंत को दिए और जसवंत ने अपने परिचित जगराम को दिए।

जगराम ने रुपए जमीन में गाड़ दिए थे। इन गड्डियों में से करीब 30 हजार रुपए के नए नोट निकाल लिए गए। अब एसीबी की टीम जानकारी जुटा रही है कि रुपए किसने निकाले हैं? रिश्वत लेने के मामले में रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद बुधवार को एसीबी विधायक पटेल, उनके चचेरे भाई विजय कुमार पटेल, पीए रोहित के मामा जसवंत और रुपए छिपाने वाले जगराम को कोर्ट में पेश करेगी। इससे पहले एसीबी ने मंगलवार को जसवंत और जगराम को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया था। पूछताछ में विधायक बार-बार उन्हें फंसाने की बात कह रहे हैं। 

सर्वर की होगी जांच

जांच अधिकारी एएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि मामले में विधायक आवास का सर्वर रूम सीज किया है। घूस लेने के दौरान विधायक ने जिस पॉइंट पर घूस के रुपए लेकर विजय को दिए थे, वहां पर सीसीटीवी कैमरा है। जब एसीबी ने इस कैमरे की जांच की तो वहां का सिस्टम खराब निकला, जिस पर एसीबी ने सर्वर रूम को सीज कर दिया। अब एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच अधिकारी इस सर्वर रूम को एफएसएल से खुलवाकर रिकॉर्डिंग सीज करेंगे।

रोहित ने पीए बनने के लिए कराई थी सिफारिश

घूसखोरी मामले में फरार हुए विधायक के पीए रोहित मीणा की तलाश में एसीबी की टीमें दबिश दे रही हैं। टीमों ने मंगलवार को जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर और आगरा में दबिश दी। साथ ही, पीए के परिजनों से भी जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है कि रोहित ने पीए लगने के लिए किसी परिचित से विधायक को सिफारिश कराई थी।

बीएपी अध्यक्ष ने रिश्वत प्रकरण में गठित की जांच समिति

भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल से जुड़े रिश्वत प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष जांच समिति का गठन किया है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने यह निर्णय मामले की सत्यता उजागर करने और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया है। इस समिति में राष्ट्रीय सदस्य कांतिलाल रोत, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. जितेन्द्र, प्रदेश अध्यक्ष रमेशचंद्र मईडा, आसपुर विधायक उमेश कुमार डामोर और धरियावद विधायक थावरचंद डामोर शामिल हैं। मोहनलाल रोत ने कहा कि जांच समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

 

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery