Tuesday, August, 12,2025

माफिया राज और अफसरशाही को लेकर गहलोत ने उठाए सवाल

जयपुर: राजस्थान की सियासत में एक बार फिर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि पंडित भजनलाल हमें सूट करते हैं। हम चाहते हैं कि आप अच्छा शासन करें। पांच साल राज करो, आपको कौन रोक रहा है। वहीं, गहलोत ने एक बार फिर प्रदेश में कानून व्यवस्था और माफिया राज को लेकर सरकार पर तीखे तंज कसे और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। जयपुर में मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पंडित भजनलाल हमें सूट करते हैं। हम चाहते हैं कि वे अच्छे से 5 साल राज करें। दो बार मुलाकात में उन्होंने अच्छे इरादे जताए हैं, लेकिन अब शासन दिखना चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि सीएम को प्रशासन पर पकड़ बनानी चाहिए। गहलोत ने आरोप लगाया कि राज्य में माफिया हावी हैं, जनसुनवाई ठप है और अफसरशाही बेलगाम है।

हालात के बारे में IB से लें रिपोर्ट

गहलोत ने कहा कि जो सौभाग्य पंडित भजनलाल को मिला है, ऐसा सौभाग्य बहुत कम को मिलता है। पहली बार एमएलए और मुख्यमंत्री बन गए। मुख्यमंत्री को 15 दिन के अंदर पूरे राजस्थान के हालात के बारे में आईबी से रिपोर्ट लेनी चाहिए कि कौन एसपी-कलेक्टर जनसुनवाई कर रहे हैं और कौन नहीं कर रहे? कितने कलेक्टर दौरे करते हैं, कितने रात्रि विश्राम कर रहे हैं। 15 दिन में आईबी से रिपोर्ट लेकर एक्शन करना शुरू कर दो, जनता का भला होगा।

भाजपा का चाल-चरित्र उजागर हमारी योजनाएं कमजोर की

गहलोत ने भजनलाल सरकार पर उनकी सरकार की योजनाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन शहरों के संग और गांवों के संग अभियान बंद कर दिए गए। 25 लाख रुपए का बीमा अब भी है, लेकिन लोगों को लगता है कि इसे खत्म कर दिया गया है। आरजीएचएस योजना को भी कमजोर किया गया, जिससे कर्मचारी परेशान हैं। भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग चाल, चरित्र और चेहरे की बड़ी बातें करते थे, लेकिन अब इनका करप्शन और नाकामी सबके सामने है। मुख्यमंत्री को अपनी ताकत का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आईएएस-आईपीएस तबादलों में देरी हो रही है और डीजीपी की नियुक्ति भी मुश्किल से हो पाई है।

गहलोत ने भी भजन लाल की विद्वता स्वीकारीः राठौड़

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि भजनलाल शर्मा पूरे 5 साल सीएम रहेंगे, यह गहलोत की शुभकामनाओं पर निर्भर नहीं है। उन्होंने गहलोत के बयानों पर कहा कि वे आज जो सलाह दे रहे हैं, काश उन्होंने खुद के शासन में उन पर अमल किया होता। उन्हें कुर्सी से हाथ धोना नहीं पड़ता। उन्होंने गहलोत पर इंटेलिजेंस के दुरुपयोग का आरोप लगाया, कहा कि कभी अपने ही नेताओं की फोन टेपिंग तो कभी कुर्सी बचाने के लिए इंटेलिजेंस का गलत इस्तेमाल किया। राठौड़ ने कहा कि अच्छा है कि गहलोत ने भजनलाल शर्मा की विद्वता को 'पंडित' कहकर स्वीकार किया। पंडित शब्द विद्वता का द्योतक है। गहलोत की ओर से अधिकारियों के तबादले नहीं होने और अफसरशाही में ढिलाई के आरोपों पर राठौड़ ने जवाब दिया कि जो अफसर अभी काम कर रहे हैं, उन्हें तो आपने ही नियुक्त किया था। आज अगर आप उन पर सवाल उठा रहे हैं तो स्वीकार करें कि आपने गलत अफसर लगाए थे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने अफसरों पर पूरी तरह अंकुश लगाया है।

राजेन्द्र राठौड़ और अरुण चतुर्वेदी भी हुए हमलावर

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि गहलोत साहब को शायद पुरानी फिल्म याद आ गई 'किस्सा कुर्सी का'। पांच साल कांग्रेस गुटबाजी में उलझी रही। वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान दुष्कर्म, बजरी और पेपर लीक में नंबर वन था। गहलोत अब अप्रासंगिक हो गए हैं, इसलिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। दोनों नेताओं ने एक स्वर में कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार स्थिर और जनसेवा के लिए समर्पित है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery