Saturday, October, 11,2025

आगामी परिस्थितियों के अनुसार काम करेगा चुनाव आयोग

जयपुर: अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, लेकिन पूर्व विधायक कंवरलाल की सजा माफी की याचिका पर राज्यपाल के पास लंबित फैसले के बाद बनी परिस्थितियों के अनुसार निर्वाचन आयोग कार्य करेगा। राज्य निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि आयोग संभावित परिस्थितियों पर टिप्पणी नहीं करता। यदि कोई निर्णय या परिस्थिति बनती है तो स्थिति के अनुसार आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। महाजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए इस बार सभी मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग की जाएगी, ताकि मतदान प्रक्रिया की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सके।

अंता विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,27,563 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें पुरुष 1,16,405, महिलाएं 1,11,154, थर्ड जेंडर 4, विकलांग मतदाता 1,170 है। साथ ही 85 वर्ष से अधिक उम्र के 1,013 और पहली बार वोट डालने वाले 8,450 मतदाता हैं। महाजन ने बताया कि 11 अक्टूबर तक नए मतदाता जुड़ने की प्रक्रिया जारी रहेगी। भीड़ नियंत्रण के लिए इस बार मतदान केंद्रों पर 1,200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे। इस कारण मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 268 कर दी गई है।

चुनाव की अधिसूचना 13 को होगी जारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की जांच 23 अक्टूबर को और नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर निर्धारित की गई है। मतदान 11 नवम्बर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवम्बर को होगी। महाजन ने बताया कि मतगणना के दौरान इस बार पोस्टल बैलेट की गिनती पहले दो राउंड से पहले पूरी करना अनिवार्य होगा। यदि पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी नहीं होती है तो अंतिम दो राउंड से पहले उसे पूरा करके ही आगे की गणना की जाएगी।

पारदर्शिता और निगरानी के नए उपाय

महाजन ने कहा कि इस बार मतदान की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कई नवाचार किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के साथ-साथ बूथवार हर दो घंटे में मतदान की रियल टाइम डिटेल ऑनलाइन सिस्टम पर अपडेट की जाएगी। मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन जमा कराने की सुविधा दी जाएगी। इस बार मतदाता स्लिप पर मतदाताओं की डिटेल के साथ मतदान केंद्र की जानकारी भी संकलित की जाएगी। मॉक पोल डेटा डिलीट नहीं करने की स्थिति में मतदान के बाद डेटा मिसमैच पाए जाने पर संबंधित केंद्र की वीवीपैट पर्चियों की गणना की जाएगी। मतदाता सूचियों पर मतदाताओं की फोटो रंगीन दी जाएगी।

वोट चोरी के आरोपों पर तथ्यों के साथ होगी जांच

वोट चोरी के आरोपों पर महाजन ने कहा कि आयोग ने इस बार मतदान प्रक्रिया में कई स्तरों पर पारदर्शिता के उपाय किए हैं।
किसी भी शिकायत या साक्ष्य के आधार पर तथ्यात्मक जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का लक्ष्य
है कि अंता उपचुनाव पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जाए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery