Tuesday, November, 25,2025

आतंक को मिटाना प्राथमिकताः शाह

जयपुर: हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत दिल्ली में हुए हालिया कार बम विस्फोट और जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन धमाके में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को जड़ से खत्म करना केंद्र और राज्यों की साझा प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दिल्ली विस्फोट के दोषियों को पाताल से भी ढूंढकर कड़ी सजा दिलाई जाएगी। बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के उपराज्यपाल सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। शाह ने कहा कि क्षेत्रीय परिषदें संवाद, समन्वय और पॉलिसी सिनर्जी का
प्रभावी मंच बन चुकी हैं। 2014 से 2025 के बीच परिषद बैठकों में ढाई गुना वृद्धि हुई है।

राजस्थान ने रखी विकास रिपोर्ट: पुलिस रेस्पॉन्स टाइम घटा

बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले दो वर्षों में राजस्थान की उपलब्धियां प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि शाह के मार्गदर्शन में कानून-व्यवस्था, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों के लिए 22 जिलों में दिन में बिजली आपूर्ति शुरू की जा चुकी है। राजस्थान सौर ऊर्जा उत्पादन में देश में पहले स्थान पर है। पीएम-कुसुम योजना में 2,215 मेगावाट के विकेंद्रित सौर संयंत्र स्थापित किए गए हैं।

आरडीएसएस योजना के तहत 151 नए सब-स्टेशन बने और 11 लाख स्मार्ट मीटर लगाए गए, जिससे एटीएंडसी लॉस घटकर 21.81% से 15.27% पर आ गया है। कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस का रेस्पॉन्स टाइम 21 मिनट से घटकर 13 मिनट रह गया है। पॉक्सो केसों का निस्तारण औसतन 58 दिन और बलात्कार मामलों का 48 दिन में किया जा रहा है। राज्य ने 15 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग भी रखी। स्वास्थ्य क्षेत्र में 88% आबादी आयुष्मान भारत के दायरे में है, जो देश में सर्वोच्च है। सीएम शर्मा ने बताया कि भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता में राजस्थान पहले स्थान पर है। विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के पहले चरण में 70 गोदाम पूरे किए जा चुके हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery