Tuesday, August, 12,2025

मोदी सरकार के 'ऑपरेशन सिंदूर' से बदली भारत के प्रति दुनिया की सोच

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकवाद और सीमापार हमलों पर जिस दृढ़ता से जवाब दिया है, उसने न केवल देश की सुरक्षा नीति को एक नई पहचान दी है, बल्कि पूरी दुनिया को यह साफ संदेश दिया है कि भारत अब चुप बैठने वाला नहीं है। यह बात केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जयपुर के दादिया गांव में आयोजित 'सहकार एवं रोजगार उत्सव' को संबोधित करते हुए कही।

शाह ने कहा कि उरी हमले के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा आतंकी हमले के बाद एयर स्ट्राइक और पहलगाम में हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाइयों ने भारत की रणनीतिक क्षमता का परिचय दिया। इन कदमों से यह साफ हो गया कि भारत अब अपनी सीमाओं, सेना और नागरिकों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में आतंकी हमले आम बात हो गए थे, लेकिन अब भारत हर वार का मुंहतोड़ जवाब देता है। शाह ने कहा, मोदी जी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित, समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। 

राजस्थान बन रहा है सहकारिता का नया केंद्र

शाह ने राजस्थान सरकार की सह‌कारित दक्षेत्र में उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य अल्प समय में देश के शीष पांच सहकारिता राज्यों में शामिल हो गया है। शाह ने बताया कि प्रदेश में 41 हजार से अधिक सहकारी समितियां कार्यरत हैं, जिनसे 1 करोड़ 10 लाख से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। अब तक 976 नए एम-पैक्स बनाए जा चुके हैं और आने वाले दो वर्षों में सभी पंचायतों में सहकारी समितियों का गठन पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

पेपर लीक माफिया पर कसा शिकंजा

राज्य में युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ पर शाह ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि राजस्थान में पेपर लीक माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री ने एसआईटी का गठन कर इस दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत अब तक 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू पर हस्ताक्षर कर चुकी है, जिनमें से 3 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू भी हो चुका है। शाह ने कहा कि राज्य सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती की है और एलपीजी सिलेंडर ₹450 में उपलब्ध कराया जा रहा है। राम जल सेतु लिंक परियोजना, नवनेरा बैराज, यमुना जल समझौते के तहत पानी आपूर्ति और जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव पानी पहुंचाने जैसे कार्य राज्य सरकार की प्राथमिकता में हैं।

भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। अब तक 27 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं और 60 करोड़ लोगों को बुनियादी सुविधाएं जैसे घर, बिजली, गैस, शौचालय, राशन और मुफ्त इलाज प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी इन सभी योजनाओं का सक्रिय और प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है।

प्रदेश में जल्द को-ऑपरेटिव कोड लाएगी सरकार

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में देश में सहकारिता आदोलन ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। राजस्थान सरकार सहकारी समितियों और पैक्स को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में 41,000 से अधिक सहकारी समितियां कार्यरत है, जिनसे 1.10 करोड़ से अधिक लोग जुड़े है। अब तक 976 नए एम-पैक्स गठित किए जा चुके है और आगामी दो वर्षों में सभी पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सहकारिता को और अधिक पारदर्शी एवं जवाबदेह बनाने के लिए शीघ्र ही एक नया को ऑपरेटिव कोड लागू करने जा रही है। इसके तहत सहकारी संस्थाओं की कार्यप्रणाली में दक्षता, पारदर्शिता और आधुनिक प्रौद्योगिकी का समावेश किया जाएगा। इससे गांवों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और किसानों, युवाओं एवं महिलाओं की आर्थिक रूप से सशक्त बनने का अवसर मिलेगा।

2,346 माइक्रो एटीएम दुग्ध समितियों को सौपे

इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ल्ड फूड स्टोरेज मिशन के तहत बने 24 गोदामों और 64 मिलेट्स आउटलेट्स का उ‌द्घाटन किया। गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1,400 किसानों को 12 करोड़ रुपए का ऋण भी प्रदान किया गया। साथ ही 2,346 माइक्रो एटीएम दुग्ध समितियों को सौंपे गए। शाह ने 8,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए और 'लक्ष्य-पथ-प्रष्ण-अन्त्योदय' पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने 100 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery