Monday, April, 21,2025

रिट में किया निचली अदालत में पेश दावे पर सुनवाई रोकने का आग्रह

जयपुर: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे को लेकर अजमेर की निचली अदालत में पेश दावे पर सुनवाई रोकने के लिए खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान की ओर से राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। सुनवाई के दौरान गुरुवार को केंद्र सरकार की ओर से एएसजी आरडी रस्तोगी ने अंजुमन कमेटी की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि कमेटी वाद में पार्टी नहीं है। ऐसे में वह हाईकोर्ट में याचिका दायर नहीं कर सकती है। इस याचिका पर गुरुवार को दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जस्टिस विनोद कुमार भारवानी ने एक सप्ताह के लिए सुनवाई टाल दी है।

याचिकाकर्ता अंजुमन कमेटी की ओर से अधिवक्ता वागीश कुमार और आशीष कुमार सिंह ने बताया कि अजमेर की निचली अदालत में अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए वाद दायर किया गया है। वहीं, दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट को चुनौती देने वाली अश्विनी कुमार उपाध्याय की याचिका में गत नवंबर माह में सभी अदालतों को आदेश दिए थे कि ऐसे किसी भी मामले में आदेश या कार्रवाई जारी नहीं रखी जाएगी, जिसमें पूजा स्थल या पुरातत्व विभाग से जांच कराने का मुद्दा जुड़ा हो। याचिकाकर्ता की ओर से इस आदेश की जानकारी गत दिसंबर माह में ही संबंधित अदालत को दी गई, लेकिन अदालत ने कार्रवाई नहीं रोकी। इसके बाद पुनः जनवरी माह में याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निचली अदालत को अवगत कराया। इसके बावजूद निचली अदालत मामले में कार्रवाई जारी रख रही है।

सिविल कोर्ट को सुनवाई का अधिकार नहीं!

याचिका में यह भी कहा गया कि पूजा करने के अधिकार के मुद्दे पर सिविल कोर्ट को सुनवाई का अधिकार नहीं है। वहीं, दावाकर्ता ने बहुत कम कोर्ट फीस के साथ दावा किया है, इसलिए निचली अदालत को मामले की सुनवाई करने से रोका जाए।

क्या है अजमेर दरगाह विवाद

बता दें, 25 सितंबर 2024 को हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने अजमेर की सिविल कोर्ट में एक याचिका दायर की थी कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के अंदर एक शिव मंदिर है। गुप्ता ने अजमेर शरीफ दरगाह पर 2 साल की रिसर्च और एक किताब 'अजमेर: हिस्टॉरिकल एंड डिस्क्रिप्टिव' का हवाला दिया। इसमें बताया गया कि दरगाह के नीचे शिव मंदिर मौजूद है। 27 नवंबर 2024 को याचिकाकर्ता के वकील योगेश सिरोजा ने सिविल जज मनमोहन चंदेल की बेंच के सामने तथ्य रखे। कोर्ट ने याचिका को मंजूर कर लिया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery