Saturday, April, 05,2025

ईडी की अनुमति के बगैर जमीनों का नामांतरण खोला : गहलोत

जयपुर: आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी और संजीवनी सोसाइटी घोटाले का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है।

गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने राजस्थान, गुजरात समेत कई राज्यों में आमजन से ठगी कर उनकी मेहनत की कमाई लूटी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस घोटाले से अर्जित कई संपत्तियों को अटैच किया था, ताकि कानूनी प्रक्रिया के तहत निवेशकों को उनकी राशि लौटाई जा सके। गहलोत ने दावा किया कि 8 अप्रैल 2019 को अटैच की गई सोसायटी की संपत्तियों का नामांतरण 2024 और 2025 में बिना ईडी की अनुमति के खोल दिया गया। सिरोही के अधिकारियों ने अवसायक (लिक्विडेटर) के नाम पर नामांतरण कर दिया और लगभग 22 बीघा जमीन को बाजार दर से एक चौथाई कीमत पर नीलाम कर दिया। गहलोत ने इस मामले में भाजपा नेताओं और राज्य सरकार के अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सहकारिता मंत्री अमित शाह से इस पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है।

पक्ष-विपक्ष में बयानबाजी गहलोत सरकार ने बाजरे का एक भी दाना नहीं खरीदाः राठौड़

एमएसपी पर बाजरा खरीद को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच बयानबाजी जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने पलटवार किया। राठौड़ ने कहा कि गहलोत विपक्ष में आकर निराधार आरोप लगा रहे हैं, जबकि अपनी सरकार में एक दाना बाजरा तक नहीं खरीदा। राठौड ने कहा कि अशोक गहलोत अब विपक्ष में हैं, इसलिए बिना तथ्यों के निराधार आरोप लगाना उनकी आदत बन गई है। वही, संसदीय कार्यमंत्री पटेल ने कहा कि पांच साल सरकार में रहते हुए उन्होंने एक दाना बाजरा नहीं खरीदा। गहलोत को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यों पर अंगुली उठाने का अधिकार नहीं है। सीएम शर्मा ने किसानों की आय को बढाने के लिए एमएसपी पर खरीद तय करने के साथ एमएसपी मूल्य दोगुना करने का ऐतिहासिक कार्य किया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery