Tuesday, August, 12,2025

हर चीज की समाई है ... लेकिन पैसों की नहीं

जयपुर: भ्रष्टाचार रोकने वाली एजेंसी एसीबी के अधिकारी एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा के भ्रष्टाचार के कई कारनामे सामने आए हैं। दलाल प्रदीप पारीक उर्फ बंटी और मुख्य दलाल रामराज मीणा के माध्यम से वह अधिकारियों से मंथली वसूली करता था।

एसीबी को तकनीकी निगरानी के जरिए एडिशनल एसपी सुरेंद्र की दलाल रामराज मीणा और प्रदीप उर्फ बंटी पारीक की मोबाइल बातचीत के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं। इन खुलासों से स्पष्ट हुआ है कि सुरेंद्र शर्मा ने अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर दलालों के माध्यम से विभिन्न विभागों से मासिक रिश्वत वसूली की, बजरी माफियाओं को संरक्षण दिया और शराब जैसी निजी मांगें तक से ठेकेदारों से रिश्वत लेने के रूप में पूरी करवाई।

वहीं रिश्वत के पैसे लाने में देरी होने पर एएसपी सुरेंद्र दलालों से कहता था कि हर चीज की समाई है, लेकिन पैसों की नहीं। वहीं दलालों के जरिए सवाई माधोपुर में स्थित थानों के थानाधिकारियों को भी टेप करवाने की धमकी देकर यह दलालों के जरिए उन पर मंथली और रिश्वत लेने का दवाब बनाता था। यहीं नहीं सुरेंद्र शर्मा ने रामराज मीणा और बंटी पारीक के जरिए जिला परिवहन कार्यालय और अन्य सरकारी विभागों के अधिकारियों से मासिक रिश्वत वसूली। इसके अलावा, झूठी रिकॉर्डिंग की धमकी देकर अधिकारियों पर दबाव बनाया गया।

सुरेंद्र शर्मा ने ठेकेदारों से शराब की बोतलें भी मंगवाई और अवैध बजरी ट्रकों की निकासी के लिए लोकसेवकों पर अनुचित दबाव डाला। एफआईआर में एसीबी ने 6 जनवरी, 2025 से लेकर 16 जनवरी 2025 तक की रिकॉर्डिंग का जिक्र किया है।

ACB का घूसखोर ASP और दोनों दलाल तीन दिन के रिमांड पर

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एडिशनल एसपी सुरेंद्र शर्मा, दलाल प्रदीप और रामराज मीणा को मंगलवार को जज के आवास पर पेश किया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया। एसीबी ने पूछताछ के दौरान आरोपियों के चार मोबाइल जब्त किए हैं। मोबाइल से अहम वार्ताओं के स्क्रीनशॉट्स भी लिए गए हैं। सभी जब्त मोबाइलों को अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। इस ट्रैप प्रकरण में एसीबी ने जांच का दायरा और अधिक बढ़ा दिया है। सवाईमाधोपुर के विभिन्न विभागों के एक दर्जन से अधिक अधिकारी व कर्मचारी अब एसीबी के रडार पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, आने वाले एक-दो दिनों में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इसके साथ ही इस मामले में एसीबी ने दो और एडिशनल एसपी भूपेंद्र चौधरी और झांभरमल यादव को जांच में शामिल किया है। साथ ही, दो इंस्पेक्टर्स को भी इस टीम में लगाया गया है।

कॉन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से मांगी शराब की बोतलें

8 जनवरी 2025 को रामराज मीणा ने सुरेंद्र शर्मा से किसी एक व्यक्ति की बात करवाई, जिसमें दलाल रामराज ने कॉन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से सुरेंद्र की बात करवाई और एडि. एसपी ने अन्य व्यक्ति से बात कर उसके ठेके से चार बोतल ब्लेंडर शराब की मांग की। वहीं अगले दिन 9 जनवरी को दलाल रामराज मीणा दूसरे दलाल प्रदीप उर्फ बंटी पारीक के मोबाइल नंबर पर फोन करता है। इसमें बातचीत में रामराज किसी विवेक के फोन नहीं उठाने का उसे उलाहना देते हुए बंटी को साहब से बात करने का कहता है और कॉन्फ्रेंस पर ही बंटी की एएसपी सुरेंद्र से बात करवाता है। इस समय एडि. एसपी किसी दूसरे फोन से किसी एसीबी प्रकरण के संबंध में बात कर रहे होते थे। इसके बाद हुई बातचीत में सुरेंद्र शर्मा द्वारा कहा जाता है कि जयपुर जाना है, मेरा सामान तो लाओ।

भय के बिना प्रीत नहीं है दुनिया में

वहीं इसी दिन रामराज मीणा, सुरेंद्र की जयराज सिंह राजावत के मोबाइल पर बात करवाता है। इस कॉल में सुरेंद्र शर्मा वकील साहब कह कर संबोधित करता है और कहता है कि कोई धमाका नहीं करवाया। इस पर जयराज उर्फ वकील ने आश्वासन दिया कि कोई धमाका करवाएंगे।
सुरेंद्र-भय बिन प्रीत नहीं दुनिया में जयराज- रामराज वाले कार्य में आप के कहने के बाद कापरेट करने लगे हैं
सुरेंद्र शर्मा- किसी तहसीलदार से करवाने या वैसे ही पूंछ दबवाने व ऊपर के ऊपर निपटा देगे जयराज-ठीक है पूंछ दबवा देते हैं सुरेंद्र- डिमांड तो करवाओ कोई और, फिर एडि एसपी वकील को गालियां देता है।

जून 2024 में आ गया था परिवाद

एएसपी सुरेंद्र शर्मा के खिलाफ जून 2024 में आम जनता बजरिया थाना मानटाउन सवाई माधोपुर ने एक परिवाद दिया कि सुरेंद्र शर्मा एएसपी हर विभाग के अधिकारियों के पास दलाल रामराज मीणा तथा बंटी पारीक के माध्यम से संदेश भिजवाता है कि साहब बहुत नाराज हो रहे हैं। इस पर संबंधित अधिकारी किसी न किसी मामले में उलझने से बचने के लिए मोटी मासिक शुल्क देता है। 10 जून 2023 को उदेई मोड़ थाने में रपट डाली कि रमेश सिनसिनवार निवासी सिनसिनी भरतपुर थानाधिकारी के पास एक फोन कार्यालय में आया और बताया कि सुरेंद्र कुमार शर्मा एएसपी से आपके संबंध में बात हुई थी। उन्होंने कहा कि शाम तक वह एक लाख रुपए मुझे पहुंचा दें अन्यथा थाना छोड़कर चला जाए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery