Sunday, April, 06,2025

एसीबी की कार्रवाई के बाद भी कुर्सी ज्यों की त्यों सरकार कोई भी हो काली कमाई के बादशाह रहे अविनाश शर्मा

जयपुर: एसीबी की कार्रवाई में जेडीए के एसई अविनाश शर्मा द्वारा अर्जित की गई कालो कमाई का जो डिटेल सामने आया है, वह चौंका देने और हतप्रभ कर देने बाला है।

इस अकूत संपत्ति का आकलन सौ करोड़ रुपए किया जा रहा है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि जेडीए के मलाईदार माने जाने चाले जोन 11 में यह इंजीनियर पिछले 14 साल से बेखौफ लूट का इतना बड़ा खेल करता रहा और जेडीए के आलाअफसरों को इसकी कानों-कान खबर तक नहीं लगी। यह तो पिछले सप्ताह एसीबी ने जाल बिछाकर इस इंजीनियर को अपनी पकड़ में लिया अन्यथा न जाने आगे कब तक यह कितने करोड़ रुपए और कमाता। लाख टके का सवाल यह है कि आखिर क्यों और कैसे अविनाश शर्मा 11 वर्षों के लम्बे समय तक जोन 11 में ही जमा रहा। इस दौरान कई सरकारें बदली, कई जेडीसी आए लेकिन अविनाश अंगद के पैर की तरह यथावत 'मलाईदार कुर्सी पर जमा रहा।

सिस्टम को मैनेज' अपनी इसी अद्भुत करने की कला के बलबूते एसीबी की कार्रवाई के पांच दिन बाद भी यह अपनी कुर्सी पर काबिज है। नियम कानूनों के जानकारों के अनुसार 'आय से अधिक संपत्ति' की एसीबी की कार्रवाई में संबंधित राज्यकर्मी को तुरंत एपीओ किया जाना जरूरी नहीं है। लेकिन उसे उसी कुर्सी पर बनाये रखना 'गुड गर्वनेंस' की दृष्टि से उचित नहीं कहा जा सकता है। इससे गलत संदेश जाता है। फिर अविनाश शमां की जिस तरह मीडिया में बदनामी हुई है, उससे आमजन में भारी आक्रोश है। जनता तो अविनाश शर्मा के खिलाफ कठोर एक्शन की उम्मीद कर रही है। प्रशासन के जानकारों का कहना है कि इस मामले में, राज्य के चीफ विजिलेंस कमिश्नर (सीवीसी) हस्तक्षेप कर सकते हैं। उनकी पावर है वे बेडीए एडमिनिस्ट्रेशन को इस धष्ट इंजीनियर के खिलाफ तुरंत कड़े एक्शन के डायरेक्शन दे सकते हैं।

8 माह में दूसरी बार JDA अफसरों पर शिकंजा

पिछले आठ माह में एसीबी ने जेडीए के अफसरों के खिलाफ दूसरी बार अपना शिकंजा कसा है। उल्लेखनीय है कि अगस्त 2024 में भी जोन-9 के आधा दर्जन अधिकारियों को एसीबी ने अपनी गिरफ्त में लिया था। इनमें तहसीलदार से लेकर 'गिरदावर' और पटवारी तक शामिल थे। लैंड यूज-चेंज करने के बदले भ्रष्ट अफसरों की यह मंडली रिश्वतखोरी करने में लगी थी। तब एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरडा ने स्टेटमेंट दिया था कि हम इस जाच में पता करेंगे कि क्या इसमें सिर्फ पर्यवेक्षी लापरवाही थी या फिर वरिष्ठ अधिकारियों की भी भ्रष्टाचार में सीधी संलिप्तता थी। लेकिन इसके बाद जोन 9 का कोई अपन्सर एसीबी की पकड़ में आया हो, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery