Tuesday, April, 22,2025

ACB ने लॉकर खोले तो निकला लाखों का सिल्वर-गोल्ड

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, बांसवाड़ा (पीएचईडी) के अधीक्षण अभियंता (एसई) अशोक कुमार जांगिड़ के दो लॉकरों की तलाशी ली। इन लॉकरों से 500 ग्राम सोने के जेवर और एक किलो चांदी बरामद हुई। जेवरों की कीमत लगभग 45 लाख रुपए आंकी गई है। एसीबी टीम सोमवार सुबह वैशाली नगर स्थित ओवरसीज बैंक और एचडीएफसी बैंक के लॉकर खोलने पहुंची।

ओवरसीज बैंक का लॉकर अशोक जांगिड़ ने करीब 8 साल पहले अपने नाम पर खुलवाया था, जबकि एचडीएफसी बैंक का लॉकर उसने एक साल पहले अपने बेटे के नाम पर खुलवाया था। एक लॉकर में 300 ग्राम और दूसरे में 200 ग्राम सोना मिला है। एसीबी ने रविवार को जांगिड़ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके 19 ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस पर आरोप है कि उन्होंने वैध आय से लगभग 161 प्रतिशत यानी करीब 11.52 करोड़ रुपए अधिक की संपत्ति अर्जित की है। मामले की जांच एसीबी के भिवाड़ी में तैनात डीवाईएसपी परमेश्वर लाल के नेतृत्व में की जा रही है। एसीबी ने जांगिड़ के ठिकानों पर छापेमारी पूरी कर ली है। जांच पूरी होने के बाद जांगिड़ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए एसीबी पत्र लिखेगी।

परिजनों के नाम पर भी बेनामी संपत्तियां

एसीबी को छापेमारी के दौरान अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जांगिड़, उनकी पत्नी और बेटे के अलावा अन्य परिजनों के नाम पर भी कई बेनामी संपत्तियों में निवेश के साक्ष्य मिले हैं। एसीबी इन संपत्तियों की जानकारी जुटा रही है। छापेमारी के दौरान प्रदेशभर के 6 विभिन्न खनिज और उप-पंजीयन कार्यालयों से रिकॉर्ड जुटाया जा रहा है। संभावना है कि रिकॉर्ड मिलने के बाद जांगिड़ के नाम पर और भी कई बेनामी संपत्तियां उजागर हो सकती हैं।

चार माह पहले मिली थी शिकायत

अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जांगिड़ के खिलाफ एसीबी को करीब चार माह पहले भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत के बाद एसीबी ने गोपनीय रूप से जानकारी जुटाना शुरू किया। जांच में सामने आया कि जांगिड़ ने अपने 28 वर्षों के सेवाकाल में ठेकेदारों से मिलीभगत कर स्वयं, पत्नी और बेटे के नाम पर अकूत संपत्ति एकत्रित की है। पूरी जानकारी एकत्र करने के बाद रविवार को एसीबी की 250 अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने प्रदेशभर में एक साथ जांगिड़ के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में जांगिड़ के नाम 19, पत्नी सुनीता शर्मा के नाम 3 और बेटे निखिल जांगिड़ के नाम 33 संपत्तियां जयपुर शहर, पावटा कोटपूतली, श्रीमाधोपुर, मौजमाबाद, उदयपुर, अजमेर, मालपुरा-टॉक और श्रीमोहनगढ़ (जैसलमेर) में मिली। कुल मिलाकर 55 अचल संपत्तियां सामने आई हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery