Wednesday, November, 05,2025

डॉ. मनीष अग्रवाल के लॉकर ने उगला एक करोड का गोल्ड

जयपुर: एसीबी द्वारा चार दिन पहले एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर मनीष अग्रवाल के बैंक लॉकर की सोमवार को तलाशी ली गई, जिसमें 850 ग्राम सोने की ज्वेलरी बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ के करीब बताई जा रही है। इसके अलावा एसीबी को डॉक्टर द्वारा किए गए संभावित निवेशों के संबंध में भी कुछ इनपुट मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

एडिशनल एसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि डिप्टी एसपी सुरेश स्वामी के नेतृत्व में गठित टीम ने गोपालपुरा स्थित एक्सिस बैंक के लॉकर की तलाशी ली। लॉकर से मिली ज्वेलरी के संबंध में वैधानिक प्रक्रिया के तहत जांच की जा रही है। इसके अलावा डॉक्टर द्वारा कहां-कहां निवेश किया गया, इसकी भी पड़ताल शुरू हो गई है। इससे पहले शनिवार को एसीबी ने एसएमएस अस्पताल स्थित डॉक्टर के कार्यालय में सर्च कार्रवाई की थी, जहां से अधिकांश रिकॉर्ड जब्त कर लिए गए थे। शेष दस्तावेज सोमवार को एसएमएस अस्पताल प्रबंधन द्वारा एसीबी को सौंपे गए। इन दस्तावेजों की स्क्रूटनी अब एसीबी कार्यालय में चल रही है।

गौरतलब है कि एसीबी टीम ने 9 अक्टूबर को एसएमएस अस्पताल में न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. मनीष अग्रवाल को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। आरोपी डॉक्टर ने ब्रेन कॉइल सप्लाई करने वाले ठेकेदार से 12.50 लाख के बिल पर साइन करने के बदले यह रकम ली थी। ट्रैप कार्रवाई के बाद घर की तलाशी के दौरान एसीबी को डॉ. मनीष अग्रवाल के घर पर 4.85 लाख रुपए, प्लॉटों के दस्तावेज और लॉकर की चाबी मिली थी।

ACB की नजर डॉक्टर के नजदीकी चिकित्सकों पर

वहीं, एसीबी को डॉ. अग्रवाल के मोबाइल फोन से कुछ महत्वपूर्ण इनपुट मिले हैं, जिनमें टेंडरों से जुड़े दस्तावेजों का भी जिक्र है। इन सूचनाओं के आधार पर एसीबी अब डॉ. अग्रवाल के नजदीकी चिकित्सकों की भूमिका की जांच कर रही है। एसीबी की कार्रवाई के बाद एसएमएस अस्पताल के कई चिकित्सकों में खलबली मची हुई है। जल्द जारी हो सकते हैं निलंबन आदेश एसीबी की कार्रवाई के बाद एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने डॉ. अग्रवाल के ट्रैप की सूचना चिकित्सा शिक्षा विभाग को भेज दी है। संभावना जताई जा रही है कि एक-दो दिन में निलंबन आदेश जारी किए जा सकते है। हालांकि, नियमानुसार यदि कोई सरकारी कर्मचारी 48 घंटे तक पुलिस कस्टडी में रहता है तो उसे डीम्ड सस्पेंड माना जाता है।

तीन माह से राजीव गर्ग की अभियोजन स्वीकृति का इंतजार

इधर, प्रतापगढ़ के पूर्व संयुक्त आयुक्त व महाप्रबंधक जिला उद्योग वाणिज्यिक केंद्र राजीव गर्ग के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई अब तक अटकी हुई है। अगस्त 2024 में रिश्वत लेते पकड़े गए राजीव के मामले में एसीबी ने चालान तैयार किया, लेकिन विभाग की ओर से तीन माह से अभियोजन स्वीकृति नहीं मिलने के कारण चालान पेश नहीं हो पाया। इसके साथ ही, सवा साल बीतने के बावजूद राजीव गर्ग का बैंक लॉकर भी नहीं खुल सका है। एसीबी को शक है कि लॉकर में बड़ी मात्रा में काला धन छिपा हो सकता है, जो केस को और मजबूत कर सकता है।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery