Tuesday, August, 12,2025

ACB के ASP के खिलाफ 27 दिन के बाद FIR दर्ज

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने झालावाड़ चौकी के तत्कालीन एसीबी एसीपी रहे जगराम मीणा के खिलाफ 27 दिन बाद आय से अधिक संपत्ति के मामले में एफआईआर दर्ज की है। एसीबी ने 27 जून को विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर जगराम मीणा की स्विफ्ट डिजायर कार से 9 लाख 35 हजार रुपए नकद बरामद किए थे। इसके अलावा, उनके जयपुर स्थित निवास से 39 लाख 50 हजार रुपए नकद, एक प्लॉट के दस्तावेज और 85 बोतल महंगी अंग्रेजी शराब भी जब्त की गई थीं। एसीबी ने बुधवार को मामले में एफआईआर दर्ज की है। एसीबी को शिकायत मिली थी कि जगराम मीणा मार्च 2024 से झालावाड़ एसीबी चौकी में तैनात थे। वे सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से डराकर मासिक बंधी और सुविधा शुल्क के रूप में अवैध वसूली करते थे और प्रत्येक शुक्रवार को यह रकम जयपुर अपने निवास पर लेकर आते थे।

इसी सूचना के आधार पर एसीबी ने अपनी ही इकाई के एएसपी जगराम मीणा की कार को रुकवाकर तलाशी ली, जिसमें यह राशि मिली। एफआईआर के अनुसार, पूछताछ में जगराम ने दावा किया कि यह राशि झालावाड़ निवासी वृंदावन शर्मा के प्लॉट खरीदने के लिए थी, लेकिन जब उनसे इस रकम के वैध स्रोत, दस्तावेज, वृंदावन शर्मा का पता और मोबाइल नंबर पूछा गया तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उन्होंने इतना बताया कि वृंदावन बस स्टैंड के पास रहता है, लेकिन उसका नंबर और सटीक पता उन्हें याद नहीं है। मोबाइल जांच में 'वृंदावन' नाम से एक कॉन्टैक्ट मिला, लेकिन मीणा ने कहा कि यह कोई दूसरा व्यक्ति है। वहीं 35 हजार रुपए को उन्होंने व्यक्तिगत खर्च के लिए लाना बताया, लेकिन उसका भी कोई प्रमाण नहीं दे सके। उसी दिन एएसपी सुनील सिहाग के नेतृत्व में जगराम मीणा के जयपुर स्थित निवास की तलाशी ली गई, जहां से 40 लाख 5 हजार रुपए नकद, एक प्लॉट के दस्तावेज और 85 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जब्त की गई राशि में से राशन खर्च के लिए 55 हजार रुपए छोड़े गए, जबकि शेष 39 लाख 50 हजार रुपए जब्त कर लिए गए।

अलग-अलग लिफाफों में रखी थी नकदी

एफआईआर के अनुसार, एसीबी के एएसपी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में जब जगराम की कार रोकी गई और तलाशी ली गई तो एक प्लास्टिक फोल्डर में अखबार में लिपटे 5 लाख रुपए, दो पीले लिफाफों में 3 लाख रुपए, एक सफेद लिफाफे में 1 लाख रुपए और एक अन्य पीले लिफाफे में 35 हजार रुपए नकद बरामद हुए। तलाशी के दौरान कार से एक काले रंग का ट्रॉली बैग, एक लाल रंग का लेदर बैग, एक नीला बैग और एक हैंडबैग मिला। इनमें दवाइयां, वर्दी की पैंट, आयुर्वेदिक चूर्ण, पानी की बोतल, गर्म कोट, प्राथमिक जांच की फाइल (46/2024) और एक फैमिली फोटोफ्रेम भी बरामद हुआ। कार की डिग्गी से गर्म कंबल, जौ-चना, लहसुन, तेल का पीपा और घप्पलें भी मिलीं थी।

जांच में तय होगा राशि रिश्वत की या प्लॉट की

एसीबी की एफआईआर में किसी परिवादी का उल्लेख नहीं है, बल्कि विश्वसनीय सूत्र का हवाला दिया गया है। एसीबी अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि कार में मिली रकम रिश्वत की थी या नहीं। वहीं, जगराम ने इसे प्लॉट खरीद के लिए बताया, लेकिन उन्होंने कोई वैध स्रोत या सबूत नहीं दिया। उन्होंने न तो वृंदावन शर्मा का पता बताया, ना ही मोबाइल नंबर, जिससे उनकी प्लॉट डील की कहानी एसीबी को संदिग्ध लगी। अब एसीबी संपत्ति और लेन-देन की कड़ियों की जांच कर रही है, जिससे तय होगा कि यह राशि रिश्वत की थी या प्लॉट की। शराब की बरामदगी को लेकर रामनगरिया थाना, जयपुर में अलग से मामला दर्ज कराया गया है। पूरी कार्रवाई की वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है। एसीबी ने प्रथम दृष्टया जगराम की गतिविधियों को भ्रष्टाचार से जुड़ा मानते हुए आय से अधिक संपत्ति की धाराओं में मामला दर्ज किया है। जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार को नियुक्त किया गया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery