Sunday, April, 06,2025

महिला, युवा, किसान और गरीब के चार स्तंभों पर टिका होगा बजट

जयपुर : राज्य की भजनलाल सरकार का 2025-26 का बजट उपमुख्यमंत्री (वित्त) दीया कुमारी बुधवार को सुबह 11 बजे विधानसभा में पेश करेंगी। माना जा रहा है कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' और मुख्यमंत्री भजनलाल के 'आपणो अग्रणी राजस्थान' की परिकल्पना को साकार करने वाला होगा। इस बार का बजट महिला, युवा, किसान और गरीब के चार प्रमुख स्तंभों पर केंद्रित होगा। प्रधानमंत्री मोदी भी पहले कह चुके हैं कि ये चार वर्ग ही उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं और इनका उत्थान ही भारत को विकसित बनाएगा। इसी दृष्टिकोण से यह बजट युवाओं के लिए रोजगार बढ़ाने, किसानों को उनकी उत्पादन लागत और मुनाफे के साथ उद्योगों से जोड़ने, महिलाओं की शिक्षा व सुरक्षा को प्राथमिकता देने तथा गरीबों को सशक्त बनाने पर केंद्रित होगा। बजट में सरकार के विजन 2047 की झलक भी देखने को मिलेगी। इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, पानी और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भी अहम घोषणाएं होने की संभावना है। मुख्यमंत्री भजनलाल की साल 2026 तक किसानों को दिन में बिजली देने की योजना है, ऐसे में यह बजट ऊर्जा, जल संसाधन और कृषि क्षेत्र के लिए विशेष हो सकता है। इसके अलावा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सड़क तंत्र, चिकित्सा व्यवस्था और गरीबों के आवास से जुड़ी योजनाओं पर भी ध्यान दिया जाएगा।

पिछली 70% घोषणाएं धरातल पर उतारी गईं

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी बुधवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सरकार का बजट प्रस्तुत करेंगी। इससे पहले 10 जुलाई 2024 को उन्होंने भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया था। सरकार का दावा है कि पिछले बजट की लगभग 70% घोषणाओं को सफलतापूर्वक लागू किया जा चुका है, जबकि शेष 20-30% घोषणाओं पर काम जारी है। पिछले वर्ष दीया कुमारी ने 173 मिनट (2 घंटे 53 मिनट) तक बजट भाषण दिया था, जिसकी शुरुआत निदा फाजली की शायरी से हुई थी।

अखिल अरोड़ा एसीएस वित्त IAS 1993 बैच

■ टीम के प्रशासनिक मुखिया।

■ बजट की दिशा और रणनीति तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका।
■ बजट निर्माण में 2021 से लगातार सक्रिय।

देवाशीष पृष्टी प्रमुख सचिव वित्त (बजट) IAS 2000 वैच

■ बजट बनाने वाली टीम में महत्वपूर्ण भागीदारी।
■ बजटीय आय का समुचित विश्लेषण कर संतुलित खर्च योजना बनाई।
■ पिछले साल के बजट में भी अहम रोल निभाया।

नवीन जैन

■ टीम में अहम भूमिका निभाई।
■ बजट के आय-व्यय में संतुलन बनाए रखने की योजना बनाई।
■ पहली बार बजट बनाने वाली टीम से जुड़े।

कुमारपाल गौतम वित्त सचिव (राजस्व) IAS 2009

■ टीम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली।
■ राजस्व संग्रहण में वृद्धि के लिए हरसंभव योगदान दिया।
■ पहली बार बजट टीम में जुड़े।

बृजेश किशोर शर्मा निदेशक (बजट)

■ बजट के आकार और इसकी योजना को अंतिम रूप देने में बड़ी भूमिका रही।
■ सभी पहलुओं को संतुलित बनाए रखने में मददगार बने।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery